श्रीनगर, आठ जनवरी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में शुक्रवार को सेना का एक पोर्टर घायल हो गया।
पुलिस ने कहा कि उत्तर कश्मीर जिले के तंगधार नाद क्षेत्र में शिव चौकी के पास विस्फोट हुआ जिसमें शौकत अहमद चाक घायल हो गया। चाक तंगधार नाद निवासी है।
उन्होंने कहा कि चाक के पैर में चोट आई है और उन्हें उपचार के लिए हवाई मार्ग से श्रीनगर के एक अस्पताल ले जाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।