नयी दिल्ली, 15 दिसंबर भारतीय सेना ने अपनी उपकरण मरम्मत प्रणाली के आधुनिकीकरण की योजना बनाने के लिए सोमवार को एक वेबिनार आयोजित किया ताकि क्षेत्र में इस्तेमाल योग्य नहीं रहे उपकरणों के स्थान पर अन्य उपकरण लगाने में लगने वाले समय को घटाया जा सके।
मंत्रालय ने बताया कि सोसायटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्यूफैक्चरर्स के साथ मिलकर इस वेबिनार का आयोजन किया गया और उसके तीन सत्र भारतीय सेना की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मेकैनिकल इंजीनियर्स शाखा के स्वदेशीकरण एवं आधुनिकीकरण के बारे में थे।
उसने कहा कि इस पहल से क्षेत्र में इस्तेमाल योग्य नहीं रहे सेना के अहम उपकरणों को ठीक करने के लिये विदेश से आने वाले कल-पुर्जों के इंतजार को कम किया जा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।