जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का अधिकारी शहीद, एक आतंकवादी ढेर

By भाषा | Updated: August 19, 2021 22:57 IST2021-08-19T22:57:14+5:302021-08-19T22:57:14+5:30

Army officer martyred, one terrorist killed in encounter with terrorists in Jammu and Kashmir's Rajouri | जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का अधिकारी शहीद, एक आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का अधिकारी शहीद, एक आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में थलसेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए और इस दौरान एक आतंकवादी भी मारा गया। रक्षा विभाग के जन संपर्क अधिकारी (जम्मू) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया कि पुष्ट सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह थानामंडी क्षेत्र के दाना गांव में तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि दाना गांव में तलाशी अभियान के दौरान जेसीओ सूबेदार राम सिंह के नेतृत्व वाली टीम पर पास के घने जंगलों में छुपे आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। अधिकारी ने बताया कि जेसीओ ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और सूबेदार राम सिंह भी गोली लगने से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सिंह को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दी गई और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने बताया कि सिंह (46) उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले के सालना गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं। पीआरओ ने कहा कि सूबेदार सिंह के सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। अभियान का नेतृत्व कर रही राजौरी की पुलिस अधीक्षक शीमा नबी कसाबा ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है। अगस्त, 2021 में क्षेत्र में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले छह अगस्त को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army officer martyred, one terrorist killed in encounter with terrorists in Jammu and Kashmir's Rajouri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Army