जम्मू में सेना के जवान की गोली लगने से मौत

By भाषा | Updated: June 1, 2021 14:17 IST2021-06-01T14:17:50+5:302021-06-01T14:17:50+5:30

Army jawan shot dead in Jammu | जम्मू में सेना के जवान की गोली लगने से मौत

जम्मू में सेना के जवान की गोली लगने से मौत

जम्मू, एक जून जम्मू में सेना के एक शिविर में अपनी ही राइफल की गोली लगने से एक सैनिक की मौत हो गयी। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अखनूर सेक्टर के सुनाल शिविर में तैनात हवलदार संदीप कुमार की मौत दुर्घटनावश गोली लगने से हुई अथवा उसने आत्महत्या की है।

यह घटना सोमवार को रात करीब आठ बजकर 45 मिनट पर हुई। हवलदार संदीप के साथियों ने उसकी चौकी से गोली चलने की आवाज सुनी। साथी जवान जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने संदीप को लहुलुहान पाया। संदीप की ठोड़ी में गोली लगी थी। संदीप को तुरंत नजदीक में सेना के एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों के अनुसार, संदीप हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने कहा कि सभी कानूनी एवं अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद संदीप के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army jawan shot dead in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे