सेना ने उधमपुर से मोटरसाइकिल अभियान ‘टोर्नेडोज’ को रवाना किया

By भाषा | Updated: October 25, 2021 13:43 IST2021-10-25T13:43:21+5:302021-10-25T13:43:21+5:30

Army flags off motorcycle campaign 'Tornados' from Udhampur | सेना ने उधमपुर से मोटरसाइकिल अभियान ‘टोर्नेडोज’ को रवाना किया

सेना ने उधमपुर से मोटरसाइकिल अभियान ‘टोर्नेडोज’ को रवाना किया

जम्मू, 25 अक्टूबर सेना ने विश्व रिकॉर्ड धारी आर्मी सर्विस कोर (एएससी) के एक मोटरसाइकिल अभियान को सोमवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में उत्तरी कमान के मुख्यालय से रवाना किया। एएससी को ‘‘टोर्नेडोज’’ भी कहा जाता है।

उत्तरी कमान के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन पर सवार 11 लोगों के इस अभियान को उत्तरी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एस हरिमोहन अय्यर ने उधमपुर में ध्रुव युद्ध स्मारक से रवाना किया।

एएससी के मोटरसाइकिल दल का नेतृत्व मेजर शिवम सिंह कर रहे हैं और इसमें एक अधिकारी और 10 अन्य पदों के सैन्यकर्मी शामिल हैं।

पीआरओ ने बताया कि वे श्रीनगर, करगिल, लेह, खार्दुंग दर्रा, सियाचिन आधार शिविर, पांग, शिमला, चंडीगढ़ जाएंगे और अंत में 11 नवंबर को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध समारक पर पहुचेंगे। वे 2,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army flags off motorcycle campaign 'Tornados' from Udhampur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे