थलसेना प्रमुख नरवणे पूर्वोत्तर क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर
By भाषा | Updated: November 24, 2020 22:25 IST2020-11-24T22:25:53+5:302020-11-24T22:25:53+5:30

थलसेना प्रमुख नरवणे पूर्वोत्तर क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर
कोलकाता, 24 नवंबर थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे पूर्वोत्तर क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा के लिए तीन दिवसीय दौरे पर हैं। एक रक्षा अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में बताया।
रक्षा अधिकारी ने बताया कि सोमवार को नगालैंड में दीमापुर पहुंचने के बाद थल सेना प्रमुख को सेना के अधिकारियों ने उत्तरी सीमा के साथ ही असम, नगालैंड, मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश में सेना की संचालन तैयारियों के बारे में अवगत कराया।
अधिकारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि थल सेना प्रमुख को नगा शांति वार्ता की प्रगति से भी वाकिफ कराया गया।
नरवणे ने मंगलवार को नगालैंड और मणिपुर में सेना और असम राइफल्स के विभिन्न मुख्यालयों का दौरा किया और जमीनी हालात से अवगत हुए ।
बयान में कहा गया, ‘‘थल सेना प्रमुख ने सुदूर क्षेत्रों में तैनात सैनिकों से बातचीत की और संचालन तैयारियों, मनोबल और जनता अनुकूल अभियानों के लिए उनकी सराहना की।’’
नरवणे ने नगालैंड के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो से राज्य में सुरक्षा की मौजूदा स्थिति पर बातचीत की।
थल सेना प्रमुख बुधवार को असम राइफल्स द्वारा चलाए जाने वाले कोहिमा अनाथालय के नए आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।