सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने नेपाल के सेना प्रमुख से बातचीत की

By भाषा | Updated: November 9, 2021 22:57 IST2021-11-09T22:57:18+5:302021-11-09T22:57:18+5:30

Army Chief General Naravane talks to Nepal Army Chief | सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने नेपाल के सेना प्रमुख से बातचीत की

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने नेपाल के सेना प्रमुख से बातचीत की

नयी दिल्ली, नौ नवंबर थलसेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे ने मंगलवार को नेपाल के सेना प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा से विस्तृत बातचीत की। दोनों देशों के सेना प्रमुखों के बीच क्षेत्र में लगातार बदलते सुरक्षा माहौल की पृष्ठभूमि में द्विपक्षीय सैन्य सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से क्षेत्रीय सुरक्षा हालात पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव संबंधी चिंताओं के बीच जनरल शर्मा चार दिन की भारत यात्रा पर आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जनरल नरवणे और जनरल शर्मा ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और बढ़ाने पर एक-दूसरे से विचार साझा किए तथा क्षेत्रीय सुरक्षा हालात पर चर्चा की।

वार्ता से पहले नेपाली सेना के प्रमुख ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया। उन्हें साउथ ब्लॉक के लॉन में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि जनरल शर्मा ने रक्षा सचिव अजय कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी से भी भेंट की तथा रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया कि दोनों प्रमुखों के बीच पारस्परिक हित के मुद्दों और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई।

देश में 1950 में शुरू की गई परंपरा के अनुरूप नेपाली सेना के प्रमुख जनरल शर्मा को ‘भारतीय सेना के जनरल’ की मानद उपाधि दी जाएगी।

नेपाल ने भी नवंबर 2020 में वहां गए जनरल नरवणे को ‘नेपाली सेना के जनरल’ की मानद उपाधि दी थी।

क्षेत्र के संपूर्ण रणनीतिक हितों के दृष्टिकोण से भारत के लिए नेपाल बहुत महत्वपूर्ण है और दोनों देशों के नेता अकसर पुराने समय से चले आ रहे ‘बेटी-रोटी’ के संबंध का हवाला देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army Chief General Naravane talks to Nepal Army Chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे