सेना प्रमुख ने परम वीर चक्र से सम्मानित कैप्टन मनोज पांडे को सीतापुर में स्मारक समर्पित किया

By भाषा | Updated: March 19, 2021 22:48 IST2021-03-19T22:48:49+5:302021-03-19T22:48:49+5:30

Army Chief dedicates memorial at Sitapur to Captain Manoj Pandey, honored with Param Vir Chakra | सेना प्रमुख ने परम वीर चक्र से सम्मानित कैप्टन मनोज पांडे को सीतापुर में स्मारक समर्पित किया

सेना प्रमुख ने परम वीर चक्र से सम्मानित कैप्टन मनोज पांडे को सीतापुर में स्मारक समर्पित किया

नयी दिल्ली, 19 मार्च थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कैप्टन मनोज पांडे को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला स्थित उनके पैतृक गांव में एक स्मारक समर्पित किया।

कैप्टन पांडे 1999 के करगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गये थे। उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च वीरता पदक परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

पांडे ने करगिल युद्ध के दौरान खालुबार पर्वत चोटी पर कब्जा करने के सैन्य अभियान के दौरान तीन जुलाई 1999 को अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे।

सूत्रों ने बताया कि पांडे के परिवार के सदस्य, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, पूर्व सैन्य कर्मी और थल सेना प्रमुख के साथ-साथ सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर शुक्रवार को रूरा गांव में उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि सेना ने गांव के गवर्नमेंट प्री-सेकेंडरी स्कूल को एक लाख रुपये का चेक भी दिया।

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद, थल सेना प्रमुख लखनऊ स्थित सेंट्रल कमान मुख्यालय गये। वहां उन्हें कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने अभियानगत तैयारियों की जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army Chief dedicates memorial at Sitapur to Captain Manoj Pandey, honored with Param Vir Chakra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे