किसानों के आंदोलन की सफलता के लिए गुरुद्वारों में अरदास
By भाषा | Updated: December 7, 2020 20:58 IST2020-12-07T20:58:07+5:302020-12-07T20:58:07+5:30

किसानों के आंदोलन की सफलता के लिए गुरुद्वारों में अरदास
अमृतसर, सात दिसंबर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति(एसजीपीसी) ने सोमवार को केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ यहां अनेक ऐतिहासिक गुरुद्वारों में किसानों की सफलता के लिए अरदास की।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता ने कहा कि एसजीपीसी के सीधे नियंत्रण वाले गुरुद्वारों के साथ ही स्थानीय समितियों द्वारा संचालित गुरुद्वारों में भी अरदास की गयी।
स्वर्ण मंदिर परिसर के अंदर गुरद्वारा शहीद बाबा गुरबख्श सिंह में एक प्रार्थना समारोह आयोजित किया गया जिसमें स्वर्ण मंदिर के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह और एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर आदि ने भाग लिया।
ज्ञानी जगतार सिंह ने कहा, ‘‘कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए। गुरु साहिब को देश की सरकार को सदबुद्धि देनी चाहिए ताकि वह मानवता की भावनाओं को समझे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।