जम्मू-कश्मीर में एनएचएम के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि को मिली मंजूरी

By भाषा | Updated: May 28, 2021 19:55 IST2021-05-28T19:55:19+5:302021-05-28T19:55:19+5:30

Approval for increase in salary of employees working under NHM in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में एनएचएम के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि को मिली मंजूरी

जम्मू-कश्मीर में एनएचएम के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि को मिली मंजूरी

श्रीनगर, 28 मई जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक अहम फैसला लेते हुए केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि को मंजूरी दे दी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि फैसले की जानकारी वित्त वर्ष 2021-22 में एनएचएम के क्रियान्वयन योजना के साथ केंद्र शासित प्रदेश को दी गई।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से मिली मंजूरी के मुताबिक वार्षिक बजट में पांच प्रतिशत की वृद्धि के अलावा पहली बार करीब 12 प्रतिशत की वृद्धि एनएचएम कर्मचारियों के वेतन के पुनर्गठन के लिए की गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक कर्मी के वेतन में हुई वृद्धि की अधिसूचना स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में वित्तीय आयुक्त अटल डुल्लू के नेतृत्व वाली राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी की कार्यकारी समिति करेगी।

डुल्लू ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाना और कोविड-19 महामारी को कम करने के लिए लगातार उनके द्वारा किए जा रहे काम को प्रोत्साहित करना एवं प्रशंसा करना है।

जम्मू-कश्मीर में एनएचएम के मिशन निदेशक मोहम्मद यासीन चौधरी ने कहा कि वेतन वृद्धि और खासतौर पर संशोधन एनएचएम कर्मियों की लंबे समय से लंबित मांग थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Approval for increase in salary of employees working under NHM in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे