नवसृजित अपर जिला न्यायालयों के लिए 12 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी
By भाषा | Updated: July 26, 2021 19:40 IST2021-07-26T19:40:31+5:302021-07-26T19:40:31+5:30

नवसृजित अपर जिला न्यायालयों के लिए 12 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी
जयपुर, 26 जुलाई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चार नवसृजित अपर जिला न्यायालयों में राज्य सरकार की ओर से पैरवी के लिए लोक अभियोजकों सहित 12 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है।
एक सरकारी बयान के अनुसार गहलोत ने कुचामन सिटी, लाडनूं, निवाई एवं बस्सी के नवसृजित अपर जिला न्यायालयों में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक (अधिवक्ता संवर्ग) के चार पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।
इसी के साथ उन्होंने क्लर्क ग्रेड द्वितीय तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के चार-चार पद सृजित करने की भी मंजूरी दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।