हिमाचल प्रदेश में विनियोग विधेयक पारित, सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित

By भाषा | Updated: March 20, 2021 22:56 IST2021-03-20T22:56:08+5:302021-03-20T22:56:08+5:30

Appropriation Bill passed in Himachal Pradesh, session adjourned sine die | हिमाचल प्रदेश में विनियोग विधेयक पारित, सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित

हिमाचल प्रदेश में विनियोग विधेयक पारित, सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित

शिमला, 20 मार्च हिमाचल प्रदेश विधानसभा का सत्र विनियोग विधेयक, 2021 पारित होने के साथ ही शनिवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया। इस विधेयक के जरिए राज्य सरकार को अगले वित्त वर्ष के खर्चों को पूरा करने के लिए समेकित निधि से 53,500 करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति मिल गई।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि बजट सत्र के दौरान सदन की कुल 16 बैठकें आयोजित हुईं और सदन की कार्यवाही 55 घंटे से ज्यादा समय तक चली।

बजट सत्र की शुरुआत 26 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुई। हालांकि इस दिन विधानसभा परिसर में उस समय हंगामा होने लगा जब कांग्रेस के कुछ विधायकों ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का बाहर निकलने का रास्ता रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस के पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया। हालांकि बाद में इस मुद्दे को लेकर हुए समझौते के बाद विधायकों का निलंबन वापस ले लिया गया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने छह मार्च को 2021-22 के लिए 50,192 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Appropriation Bill passed in Himachal Pradesh, session adjourned sine die

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे