अपोलो हॉस्पिटल्स ने विश्वस्तरीय आपात देखरेख उपलब्ध कराने के लिए उत्कृष्टता केंद्र की शुरुआत की

By भाषा | Updated: October 6, 2021 19:06 IST2021-10-06T19:06:47+5:302021-10-06T19:06:47+5:30

Apollo Hospitals launches Center of Excellence to provide world class emergency care | अपोलो हॉस्पिटल्स ने विश्वस्तरीय आपात देखरेख उपलब्ध कराने के लिए उत्कृष्टता केंद्र की शुरुआत की

अपोलो हॉस्पिटल्स ने विश्वस्तरीय आपात देखरेख उपलब्ध कराने के लिए उत्कृष्टता केंद्र की शुरुआत की

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर देश के एक अग्रणी निजी अस्पताल समूह ने बुधवार को कहा कि उसने अपने अस्पतालों और सहयोगी संस्थानों के जरिए डिजिटल प्रौद्योगिकी की मदद से रोगियों को विश्वस्तरीय आपात देखरेख सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक उत्कृष्टता केंद्र की शुरुआत की है।

अपोलो हॉस्पिटल्स ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने देश के समक्ष रोगियों को आपात देखरेख उपलब्ध कराने संबंधी अवसंरचना से जुड़ी चुनौतियों को रेखांकित किया है।

इसने कहा कि रोगियों को विश्वस्तरीय आपात देखरेख सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हैदराबाद में बुधवार को प्रायोगिक आधार पर ‘अपोलो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन क्रिटिकल केयर’ (एसीईसीसी) की शुरुआत की गई।

समूह ने एक बयान में कहा कि केंद्र ई-आईसीयू का एकीकृत नेटवर्क बनाने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी की मदद लेगा और अपोलो अस्पतालों में ही नहीं, बल्कि भारत और विदेश में इसके साथ भागीदारी कर रहीं गैर अपोलो इकाइयों में भी विश्वस्तरीय आपात देखरेख उपलब्ध कराने का काम करेगा।

समूह ने कहा कि हैदराबाद स्थित केंद्र प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया है तथा इस तरह की दो और इकाइयों के जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Apollo Hospitals launches Center of Excellence to provide world class emergency care

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे