लाइव न्यूज़ :

APJ Abdul Kalam Death Anniversay: अब्दुल कलाम ने अपने रिश्तेदारों के राष्ट्रपति भवन में 8 दिन रुकने पर हुए खर्च को अपने निजी खाते से भरा था 

By अनुराग आनंद | Published: July 27, 2020 9:11 AM

एपीजे अब्दुल कलाम ने अपने रिश्तेदारों के राष्ट्रपति भवन में 8 भवन रहने के बाद वापस जाने पर उनपर जो खर्च हुआ, वह पैसा अपने निजी खाते से 3,52,000 रुपये का चेक काट कर राष्ट्रपति कार्यालय को भेजा था।

Open in App
ठळक मुद्देअपने रिश्तेदारों के राष्ट्रपति भवन में ठहरने पर एक प्याली चाय का खर्चा भी कलाम ने अपनी जेब से दिया था।आईआईटी बीएचयू में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान मंच पर एक कुर्सी समान्य कुर्सी से बड़ा देख एपीजे अब्दुल कलाम उसपर नहीं बैठे बल्कि वह समान्य कुर्सी पर बैठे। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सादगी, मितव्ययिता और ईमानदारी जैसे उन गुणों की मिसाल थे।

नई दिल्ली: देश आज (27 जुलाई ) अपने चहेते राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 5वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर देश के अलग-अलग जगहों पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कलाम से जुड़े कई किस्से हैं, जिसके माध्यम से लोग उनको याद कर रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। 

दरअसल, एक बार कलाम का पूरा परिवार उनसे मिलने दिल्ली आया। वे कुल 52 लोग थे, जिनमें उनके 90 साल के बड़े भाई से लेकर उनकी डेढ़ साल की परपोती भी शामिल थी। स्टेशन से सभी को राष्ट्रपति भवन लाया गया, जहां वह 8 दिन तक भवन में रुके। उनके आने-जाने से लेकर खाने-पीने तक, यहां तक की एक प्याली चाय का खर्चा भी कलाम ने अपनी जेब से दिया।

इतना ही नहीं कलाम ने अपने अधिकारियों का भी साफ तौर पर निर्देश दिया था कि इन मेहमानों के लिए राष्ट्रपति भवन की कारें इस्तेमाल नहीं की जाएंगी। रिश्तेदारों के खाने-पीने के सारे खर्च का ब्यौरा अलग से रखा गया। और जब वह सभी वापस गए तब कलाम ने अपने निजी खाते से 3,52,000 रुपये का चेक काट कर राष्ट्रपति कार्यालय को भेजा था।

यही नहीं इसी तरह का एक और किस्सा सामने आया है। दरअसल, एक बार कलाम आईआईटी (बीएचयू) के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि बनकर गए थे। वहां मंच पर जाकर उन्होंने देखा कि जो पांच कुर्सियां रखी गई हैं उनमें बीच वाली कुर्सी का आकार बाकी चार से बड़ा है। यह कुर्सी राष्ट्रपति के लिए ही थी और यही इसके बाकी से बड़ा होने का कारण भी था। कलाम ने इस कुर्सी पर बैठने से मना कर दिया। उन्होंने वाइस चांसलर (वीसी) से उस कुर्सी पर बैठने का अनुरोध किया। वीसी भला ऐसा कैसे कर सकते थे? आम आदमी के राष्ट्रपति के लिए तुरंत दूसरी कुर्सी मंगाई गई जो साइज में बाकी कुर्सियों जैसी ही थी।

एक और किस्सा है कि जब राष्ट्रपति बनने के बाद वे पहली बार केरल गए थे। उनका ठहरना राजभवन में हुआ था। वहां उनके पास आने वाला सबसे पहला मेहमान कोई नेता या अधिकारी नहीं बल्कि सड़क पर बैठने वाला एक मोची और एक छोटे से होटल का मालिक था। एक वैज्ञानिक के तौर पर कलाम ने त्रिवेंद्रम में काफी समय बिताया था। इस मोची ने कई बार उनके जूते गांठे थे और उस छोटे से होटल में कलाम ने कई बार खाना खाया था।

टॅग्स :ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलामइंडियाबनारस हिंदू विश्वविद्यालय
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारललित गर्ग का ब्लॉग: प्रवासी कामगारों से मजबूत होती अर्थव्यवस्था

भारतब्लॉग: पाक अधिकृत कश्मीर में फैलता आक्रोश

महाराष्ट्रMumbai Rains: मुंबई में आई धूल भरी आंधी, अटल सेतु ब्रिज पर लोगों को दिखना हुआ कम, सामने आया वीडियो

विश्वभारतीय सेना की वापसी के बाद मालदीव ने 50 मिलियन डॉलर की बजट सहायता के लिए भारत का जताया आभार

विश्वभारतीय सैन्यकर्मियों को वापस भेजकर मुसीबत में फंसा मालदीव, हेलीकॉप्टर और डोर्नियर विमान उड़ाने वाला एक भी पायलट सेना में नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी नामंकन दाखिल करने पहुंचे बनारस कलेक्ट्रेट, कचहरी पर भाजपा कार्यकर्ता लगा रहे हैं 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा'

भारतपतंजलि भ्रामक विज्ञापन मामला: बाबा रामदेव को SC की खरी-खरी , मानहानि पर अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित

भारतसुशील मोदी: ईसाई मित्र से की शादी, मेहमानों को भोज के बजाय सिर्फ़ कोल्ड ड्रिंक पिलाई, बेटे की शादी में भी नहीं छपवाए कार्ड, जानें निजी जीवन के बारे में

भारतLok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस को यूपी में एक भी सीट नहीं मिलेगी", बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा

भारतPM Narendra Modi Nomination Updates: दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना, 12 राज्य के सीएम पहुंचे, कई केंद्रीय मंत्री शामिल, देखें वीडियो