एलोपैथी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद रामदेव का एक और वीडियो सामने आया

By भाषा | Updated: May 27, 2021 16:19 IST2021-05-27T16:19:07+5:302021-05-27T16:19:07+5:30

Another video of Ramdev surfaced after derogatory remarks against allopathy | एलोपैथी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद रामदेव का एक और वीडियो सामने आया

एलोपैथी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद रामदेव का एक और वीडियो सामने आया

देहरादून, 27 मई एलोपैथी के खिलाफ रामदेव की अपमानजनक टिप्पणी पर जारी विवाद के बीच अब एक और विवादास्पद वीडियो सामने आया है जिसमें योगगुरू सोशल मीडिया पर चल रहे 'अरेस्ट रामदेव' ट्रेंड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें कोई गिरफ्तार नहीं कर सकता ।

'अरेस्ट रामदेव' ट्रेंड के बारे में बताए जाने पर उसका मजाक बनाते हुए योग गुरू वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि 'अरेस्ट तो खैर उनका बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को ।'

इन ट्रेंड को गंभीरता से लेने लायक न माने जाने का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, '(वे) एक शोर मचा रहे हैं कि रामदेव को गिरफतार करो । कभी कुछ चलाते हैं कभी कहते हैं कि ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव, कभी गिरफ्तार रामदेव । चलाते रहते हैं, उनको चलाने दो ।'

देहरादून के एक एलोपैथिक चिकित्सक ने कहा कि योग गुरू के ताजा वीडियो से प्रदर्शित हो रहा है कि वह एलोपैथी और एलोपैथिक चिकित्सकों के बारे में 'असंवेदनशील' टिप्पणी करने के बाद बिल्कुल भी शर्मिंदा नहीं है

उन्होंने कहा, 'रामदेव का बयान अहंकार से भरा हुआ है । यह दिखाता है कि वह अपने आपको कानून से उपर मानते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another video of Ramdev surfaced after derogatory remarks against allopathy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे