कर्नाटक में कोविड-19 से और 21 मरीजों की मौत, तेलंगाना में एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: August 15, 2021 21:36 IST2021-08-15T21:36:11+5:302021-08-15T21:36:11+5:30

Another 21 patients died of Kovid-19 in Karnataka, one person died in Telangana | कर्नाटक में कोविड-19 से और 21 मरीजों की मौत, तेलंगाना में एक व्यक्ति की मौत

कर्नाटक में कोविड-19 से और 21 मरीजों की मौत, तेलंगाना में एक व्यक्ति की मौत

बेंगलुरु/हैदराबाद, 15 अगस्त कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 1,431 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,29,464 हो गयी, जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 36,979 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 22,497 है। संक्रमण की दर 0.93 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत बनी हुई है। संक्रमण के नये मामलों में राज्य के दक्षिण कन्नड़ जिले में सर्वाधिक 311, जबकि राजधानी बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 305 नये मामले सामने आए।

बुलेटिन के मुताबिक कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 3.46 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

वहीं, तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 245 नये मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,52,380 हो गई, जबकि एक और मरीज की मौत होने से कुल मृतक संख्या 3,842 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में संक्रमण के सर्वाधिक 52 नये मामले सामने आए। इसके बाद करीमनगर में 30 और नलगोंडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आए।

तेलंगाना में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,268 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another 21 patients died of Kovid-19 in Karnataka, one person died in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे