केरल के खेल क्षेत्र में माराडोना के सम्मान में दो दिन के शोक की घोषणा

By भाषा | Published: November 26, 2020 06:54 PM2020-11-26T18:54:07+5:302020-11-26T18:54:07+5:30

Announcement of two days of mourning in honor of Maradona in Kerala sports arena | केरल के खेल क्षेत्र में माराडोना के सम्मान में दो दिन के शोक की घोषणा

केरल के खेल क्षेत्र में माराडोना के सम्मान में दो दिन के शोक की घोषणा

तिरुवनंतपुरम, 26 नवंबर केरल सरकार ने अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के सम्मान में राज्य के खेल क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दो दिन के शोक की घोषणा की।

ब्राजील के खिलाड़ी पेले के साथ ही माराडोना को फुटबॉल का महान खिलाड़ी माना जाता है। दो सप्ताह पहले ही मस्तिष्क में खून का थक्का हटाने के लिए माराडोना की सर्जरी की गयी थी। उनका बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ।

केरल में खासकर मलप्पुरम में फुटबॉल के बहुत सारे प्रशंसक है। माराडोना के निधन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

राज्य के खेल मंत्री ई पी जयराजन ने कहा कि माराडोना के निधन से दुनियाभर में फुटबॉल के प्रशंसक काफी उदास हैं। उन्होंने कहा, ‘‘केरल में भी लाखों प्रशंसकों को उनके निधन की खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है।’’

जयराजन ने कहा कि ऐसी स्थिति में राज्य के खेल विभाग ने बृहस्पतिवार से दो दिन का शोक मनाने का फैसला किया है। मंत्री ने खेल क्षेत्र की समूची बिरादरी से इस शोक में शामिल होने को कहा ।

बाद में खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शोक के कारण खेल क्षेत्र में किसी कार्यक्रम को रद्द नहीं किया गया है। आम लोगों, खेल क्षेत्र से जुड़े लोगों से इस शोक में शामिल होने की महज अपील की गयी।’’ हालांकि उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण खेल से जुड़ा कोई आयोजन नहीं हो रहा है ।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने डिएगो माराडोना के निधन पर बुधवार को शोक जताते हुए कहा था कि दुनिया भर में माराडोना के प्रशंसक इस महान खिलाड़ी की कमी को महसूस करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Announcement of two days of mourning in honor of Maradona in Kerala sports arena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे