आंध्र में बडवेल उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा

By भाषा | Published: September 28, 2021 08:44 PM2021-09-28T20:44:31+5:302021-09-28T20:44:31+5:30

Announcement of candidates for Budvel by-election in Andhra | आंध्र में बडवेल उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा

आंध्र में बडवेल उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 28 सितंबर आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने कडपा जिले की बडवेल (सुरक्षित) सीट पर 30 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए दसारी सुधा को उम्मीदवार बनाया है। वह इस सीट से निर्वाचित दिवंगत विधायक वेंकट सुब्बैया की पत्नी हैं।

भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी जिसके अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर है। नतीजे दो नवंबर को घोषित किए जाएंगे। सुब्बैया का इस साल मार्च में निधन हो गया था जिस वजह से सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा हैं।

वाईएसआर कांग्रेस के महासचिव एस आर के रेड्डी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने सुधा को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है क्योंकि इस तरह की परंपरा है कि पार्टी उपचुनाव में दिवंगत जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार को प्रत्याशी बनाती है।

मुख्य विपक्षी दल तेलुगु देशम पार्टी ने बडवेल उपचुनाव के लिए वरिष्ठ नेता ओबुलापुरम राजशेखर को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। वह 2019 के चुनाव में हार गए थे।

इस बीच, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के विजयानंद ने कहा कि कडपा जिले में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Announcement of candidates for Budvel by-election in Andhra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे