गायब हुआ ANI का ट्विटर अकाउंट, 13 साल से कम उम्र का हवाला देकर समाचार एजेंसी का अकाउंट लॉक

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 29, 2023 03:53 PM2023-04-29T15:53:23+5:302023-04-29T16:02:46+5:30

ANI को भेजे मेल में ट्विटर की तरफ से कहा गया है कि 13 साल से कम उम्र के लोगों को अकाउंट बनाने की इजाजत नहीं है। मेल में लिखा गया है कि आपके अकाउंट को लॉक कर दिया गया है और इसे हटा भी दिया जाएगा।

ANI's Twitter account disappeared news agency's account locked citing age of under 13 | गायब हुआ ANI का ट्विटर अकाउंट, 13 साल से कम उम्र का हवाला देकर समाचार एजेंसी का अकाउंट लॉक

ट्विटर ने समाचार एजेंसी एएनआई के अकाउंट को लॉक कर दिया है

Highlightsट्विटर ने समाचार एजेंसी एएनआई के अकाउंट को लॉक कर दिया है29 अप्रैल को दोपहर 3 बजे अचानक दिखना बंद हुआएएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश ने ट्वीट कर के जानकारी दी

नई दिल्ली: ट्विटर ने समाचार एजेंसी एएनआई के अकाउंट को लॉक कर दिया है। शनिवार, 29 अप्रैल को दोपहर 3 बजे यूजर्स को अचानक एएनआई का एकाउंट दिखना बंद हो गया। इसके थोड़ी ही देर बाद एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश ने ट्वीट कर के जानकारी दी और ट्विटर सपोर्ट और एलन मस्क से अकाउंट री-स्टोर करने की अपील की।

स्मिता प्रकाश ने लिखा, ANI को फॉलो करने वालों के लिए बुरी खबर है, ट्विवटर ने भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी, जिसके 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, को बंद कर दिया है और यह मेल भेजा है।  हमारा गोल्ड टिक ले लिया गया, उसकी जगह ब्लू टिक लगा दिया गया और अब लॉक आउट कर दिया गया।

बता दें कि ANI को भेजे मेल में ट्विटर की तरफ से कहा गया है कि 13 साल से कम उम्र के लोगों को अकाउंट बनाने की इजाजत नहीं है। मेल में लिखा गया है कि आपके अकाउंट को लॉक कर दिया गया है और इसे हटा भी दिया जाएगा।

हालांकि ANI से जुड़े अन्य अकाउंट जैसे एएनआई हिंदी और एएनआई यूपी उत्तराखंड जैसे अकाउंट अब भी चल रहे हैं। स्मिता प्रकाश ने कहा है कि जब तक ANI का अकाउंट री-स्टोर नहीं हो जाता तब तक सारे ट्वीट एनआई डिजिटल और एएनआई हिंदी के अकाउंट से किए जाएंगे।

Web Title: ANI's Twitter account disappeared news agency's account locked citing age of under 13

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे