दुर्घटना में युवकों की मौत से नाराज भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव; 43 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 17, 2021 21:47 IST2021-06-17T21:47:58+5:302021-06-17T21:47:58+5:30

Angry mob pelted stones at police over the death of youths in the accident; 43 people arrested | दुर्घटना में युवकों की मौत से नाराज भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव; 43 लोग गिरफ्तार

दुर्घटना में युवकों की मौत से नाराज भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव; 43 लोग गिरफ्तार

उन्नाव (उत्तर प्रदेश) 17 जून जिले में उन्नाव-कानपुर मार्ग पर एक हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत से नाराज ग्रामीणों ने अकरमपुर इलाके में पुलिस पर पथराव किया। इस घटना में 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने बुधवार को हुई इस घटना के सिलसिले में नामजद तथा 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनमें से 43 लोगों को गिरफ्तार किया है।

घटना की जो तस्वीरें सामने आयी हैं, उनमें पुलिसकर्मी अपने सिर पर स्टूल तथा अन्य चीजें रखकर खुद को बचाते नजर आ रहे हैं। पुलिस महानिदेशक ने इस मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है और पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए एक ट्वीट में कहा कि सभी जिलों में पुलिस को दंगे और बलवे की स्थिति अपने बचाव के लिए पर्याप्त उपकरण और साजोसामान दिया गया है। उन्नाव में बुधवार को हुए पथराव के दौरान पुलिस बल उन सुरक्षा उपकरणों से लैस नहीं था इसलिए पुलिस महानिदेशक ने जिला पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को शहर कोतवाली के देवीखेड़ा गांव निवासी राजेश (32) की मोटरसाइकिल को एक कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे में राजेश व मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे उसके दोस्त विपिन (25) की मौत हो गई थी।

पुलिस अधीक्षक आंनद कुलकर्णी ने बृहस्पतिवार को बताया कि दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए मंगलवार रात परिजनों को सौंप दिये गये थे। लेकिन उनका अंतिम संस्कार नहीं करके परिजनों ने शव लेकर ग्रामीणों की मदद से बुधवार को उन्नाव-कानपुर मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया था। ग्रामीणों की मांग थी कि मृत युवकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाये।

कुलकर्णी ने बताया कि रास्ता जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने पहुंचे उप जिलाधिकारी और पुलिसबल पर पथराव किया गया, जिसमें 12 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने उपद्रव करने वालों पर लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ा।

वहीं, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) लखनऊ ने ट्वीट किया कि उपद्रव की घटना में शिथिलता,अक्षमता, एवं गैर पेशेवराना रवैये का प्रदर्शन करने पर कोतवाली सदर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश मिश्रा, एक दारोगा तथा दो आरक्षियों को निलंबित किया गया है। साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली को दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angry mob pelted stones at police over the death of youths in the accident; 43 people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे