आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की

By भाषा | Updated: December 16, 2020 12:30 IST2020-12-16T12:30:47+5:302020-12-16T12:30:47+5:30

Andhra Pradesh Chief Minister meets Water Power Minister Gajendra Singh Shekhawat | आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने बुधवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की और पोलावरम परियोजना के लिए 55,656 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की मांग की।

पोलावरम परियोजना की बकाया राशि के अलावा मुख्यमंत्री ने अंतरराज्यीय नदी जल के मुद्दों पर भी चर्चा की।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में रेड्डी ने संशोधित लागत के आधार पर 55,656 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की।

बैठक के दौरान रेड्डी ने यह भी बताया कि पोलावरम परियोजना में दिसंबर 2018 के बिल के साथ लगभग 1,779 करोड़ रुपये अब भी बकाया हैं।

उन्होंने कहा, “अधिक देर होने से राष्ट्रीय परियोजना की लागत और बढ़ेगी।”

उन्होंने कहा कि परियोजना स्थल से 2005-06 के दौरान 44,574 परिवारों को निकाला जाना था लेकिन 2017-18 में यह संख्या बढ़कर 1,06,006 हो गई जिसकी वजह से भूमि अधिग्रहण राहत और पुनर्वास की लागत बढ़ गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh Chief Minister meets Water Power Minister Gajendra Singh Shekhawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे