आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक कल, विधान परिषद के भविष्य पर होगा फैसला

By भाषा | Published: January 26, 2020 07:51 PM2020-01-26T19:51:13+5:302020-01-26T19:51:13+5:30

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पहले ही उच्च सदन की जरूरत पर सवाल उठा चुके हैं। राज्य विधानसभा का विस्तारित शीत कालीन सत्र सोमवार को दोबारा शुरू हो रहा है।

Andhra Pradesh cabinet meeting tomorrow 27 January, decision on future of Legislative Council | आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक कल, विधान परिषद के भविष्य पर होगा फैसला

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी

Highlightsसंभव है कि 17 दिसंबर से जारी राजनीतिक गतिरोध के मद्देनजर विधानसभा, विधान परिषद को खत्म करने का प्रस्ताव पारित कर दे।त्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस दूसरी योजना पर भी काम कर रही है जिसमें विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के विधान पार्षदों को अपने पाले पर करना भी शामिल है।

आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल की सोमवार को अहम बैठक होगी जिसमें राज्य विधान परिषद के भविष्य पर फैसला होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पहले ही उच्च सदन की जरूरत पर सवाल उठा चुके हैं। राज्य विधानसभा का विस्तारित शीत कालीन सत्र सोमवार को दोबारा शुरू हो रहा है।

संभव है कि 17 दिसंबर से जारी राजनीतिक गतिरोध के मद्देनजर विधानसभा, विधान परिषद को खत्म करने का प्रस्ताव पारित कर दे। माना जा रहा है कि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस दूसरी योजना पर भी काम कर रही है जिसमें विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के विधान पार्षदों को अपने पाले पर करना भी शामिल है।

पार्टी पहले ही तेदेपा के दो विधान पार्षदों को तोड़ चुकी है। अगर यथास्थिति बनी रही तो वाईएसआर कांग्रेस विधान परिषद में 2021 में ही बहुमत हासिल कर सकती है जब विपक्ष के कई सदस्य छह वर्षीय कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त होंगे।

वाईएसआर कांग्रेस के 58 सदस्यीय विधान परिषद में मात्र नौ सदस्य है और इसकी वजह से सरकार को राज्य की तीन राजधानी बनाने की योजना को मंजूरी दिलाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। 

Web Title: Andhra Pradesh cabinet meeting tomorrow 27 January, decision on future of Legislative Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे