आंध्र प्रदेश: तिरुपति में पटाखों के गोदाम में हुआ धमाका; 3 लोगों की मौत, कई झुलसे

By अंजली चौहान | Published: June 2, 2023 09:29 AM2023-06-02T09:29:14+5:302023-06-02T12:32:52+5:30

पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में तीन की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए विस्फोट के समय गोदाम में पांच लोग काम कर रहे थे।

Andhra Pradesh Blast in firecrackers godown in Tirupati 3 people died two scorched | आंध्र प्रदेश: तिरुपति में पटाखों के गोदाम में हुआ धमाका; 3 लोगों की मौत, कई झुलसे

फाइल फोटो

Highlightsपटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में तीन की मौत हो गईविस्फोट के समय गोदाम में पांच लोग काम कर रहे थेविस्फोट गोदाम के बाहर हुआ और यह विस्फोट स्थल के अंदर फैलता रहा जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई

तिरुपति: आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के कोवाकोल्ली गांव में एक पटाखे के गोदाम में ब्लास्ट होने के कारण बड़ा हादसा हो गया। इस विस्फोट में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं, अन्य दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। 

पुलिस के मुताबिक, जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त गोदाम में पांच लोग काम कर रहे थे। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट होने के बाद तीन कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की पहचान एडु कोंडालु, 40, शंकरैया, 32 और नागेंद्र, 25 के रूप में हुई है। यह गोदाम में काम किया करते थे।

हादसे के बाद दोनों घायलों को श्रीकालाहस्ती के एक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, जहां से उन्हें तिरुपति के एसवीआर सरकारी सामान्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया।

धमाका होने के बाद फौरन दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। हालांकि, जिस वक्त दमकल विभाग आग बुझाने पहुंचा वहां पटाखे आग के कारण फूट रहे थे जिससे आग बुझाने में काफी दिक्कते हो रही थी। करीब तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। 

बता दें कि इसी साल जनवरी में आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में स्थित एक निजी कंपनी के रिएक्टर में धमाका होने से हादसा हो गया। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद ही दमकल विभाग की तीन टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में लग गई।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, सुरक्षा को देखते हुए आस-पास की फैक्ट्रियों को बंद करा दिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

Web Title: Andhra Pradesh Blast in firecrackers godown in Tirupati 3 people died two scorched

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे