आंध्र प्रदेश : पिछले एक सप्ताह की अवधि में ब्लैक फंगस के 151 नये मामले

By भाषा | Updated: August 9, 2021 19:36 IST2021-08-09T19:36:37+5:302021-08-09T19:36:37+5:30

Andhra Pradesh: 151 new cases of black fungus in the last one week | आंध्र प्रदेश : पिछले एक सप्ताह की अवधि में ब्लैक फंगस के 151 नये मामले

आंध्र प्रदेश : पिछले एक सप्ताह की अवधि में ब्लैक फंगस के 151 नये मामले

अमरावती, नौ अगस्त आंध्र प्रदेश में पिछले एक सप्ताह के दौरान ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के 151 नये मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में इसके कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,597 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में ब्लैक फंगस के 14 मरीजों की मौत भी हुई। अब तक राज्य में 428 लोगों की ब्लैक फंगस के कारण मौत हो चुकी है। ब्लैक फंगस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 677 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के कुल 3,492 मरीज ठीक हो चुके हैं, इनमें से 2510 मरीजों की सर्जरी भी हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh: 151 new cases of black fungus in the last one week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे