उच्चतम न्यायालय के समक्ष चुनाव आयोग की पैरवी कर रहे एक अधिवक्ता ने दिया इस्तीफा

By भाषा | Updated: May 7, 2021 16:21 IST2021-05-07T16:21:40+5:302021-05-07T16:21:40+5:30

An advocate appearing for the Election Commission resigned before the Supreme Court | उच्चतम न्यायालय के समक्ष चुनाव आयोग की पैरवी कर रहे एक अधिवक्ता ने दिया इस्तीफा

उच्चतम न्यायालय के समक्ष चुनाव आयोग की पैरवी कर रहे एक अधिवक्ता ने दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली, सात मई उच्चतम न्यायालय में निर्वाचन आयोग (ईसी) का प्रतिनिधित्व कर रहे एक वकील ने आयोग के वकीलों के पैनल से इस्तीफा देते हुए कहा कि उनके मूल्य चुनाव आयोग के मौजूदा कामकाज के अनुरूप नहीं हैं।

वकील मोहित डी राम 2013 से उच्चतम न्यायालय में आयोग के लिए अधिवक्ता के तौर पर काम कर रहे थे।

उन्होंने इस्तीफा पत्र में कहा, ‘‘मैंने पाया कि मेरे मूल्य निर्वाचन आयोग के मौजूदा कामकाज के अनुरूप नहीं हैं और इसलिए मैं उच्चतम न्यायालय के समक्ष इसके पैनल के अधिवक्ता की जिम्मेदारियों से अपने आप को मुक्त करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने कार्यालयों में सभी लंबित मामलों में फाइलों, एनओसी और ‘वकालतनामाओं’ का सुचारू हस्तांतरण करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: An advocate appearing for the Election Commission resigned before the Supreme Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे