अमरोहाः शबनम से शिवानी?, 3 बच्चों की मां ने हिंदू धर्म अपनाने के बाद मंदिर में 12वीं कक्षा के छात्र से किया तीसरी शादी, शुक्रवार को पति तौफीक से लिया था तलाक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2025 18:40 IST2025-04-09T18:38:54+5:302025-04-09T18:40:19+5:30

अमरोहाः हाल के महीनों में यहां के रहने वाले 12वीं कक्षा के छात्र शिवा के साथ उसका संबंध बना और उसने 18 साल के लड़के से शादी कर ली।

Amroha Shabnam to Shivani Mother of 3 children married 12th class student temple converting to Hinduism divorced husband Taufiq Friday see video | अमरोहाः शबनम से शिवानी?, 3 बच्चों की मां ने हिंदू धर्म अपनाने के बाद मंदिर में 12वीं कक्षा के छात्र से किया तीसरी शादी, शुक्रवार को पति तौफीक से लिया था तलाक

file photo

Highlightsशिवानी ने पहली शादी मेरठ में एक व्यक्ति से की थी, लेकिन तलाक हो गया।सैदनवली निवासी तौफीक से शादी की जो 2011 में एक सड़क दुर्घटना में अपंग हो गया।पुलिस के मुताबिक, पिछले शुक्रवार को शबनम ने तौफीक से तलाक ले लिया।

अमरोहाः उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तीन बच्चों की मां ने हिंदू धर्म अपनाने के बाद बुधवार को एक मंदिर में 12वीं कक्षा के छात्र के साथ विवाह कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हसनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत के मुताबिक, पूर्व में शबनम नाम से जाने जानी वाली 30 वर्षीय महिला अब शिवानी बन गई है तथा उसके माता पिता जीवित नहीं हैं और पहले उसकी दो बार शादी हो चुकी है तथा यह उसकी तीसरी शादी है। उन्होंने कहा कि शिवानी ने पहली शादी मेरठ में एक व्यक्ति से की थी, लेकिन उसका तलाक हो गया।

 

इसके बाद उसने सैदनवली निवासी तौफीक से शादी की जो 2011 में एक सड़क दुर्घटना में अपंग हो गया। पंत ने कहा कि हाल के महीनों में यहां के रहने वाले 12वीं कक्षा के छात्र शिवा के साथ उसका संबंध बना और उसने 18 साल के लड़के से शादी कर ली। पुलिस के मुताबिक, पिछले शुक्रवार को शबनम ने तौफीक से तलाक ले लिया।

और हिंदू धर्म अपना लिया जिसके बाद उसने अपना नाम शिवानी रख लिया और एक मंदिर में शिवा से विवाह कर लिया। शिवा के पिता दाताराम सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने अपने बेटे के निर्णय का समर्थन किया और परिवार खुश है। उन्होंने कहा,“हम यही उम्मीद करते हैं कि दोनों शांति से जीवन बिताएं।” 

Web Title: Amroha Shabnam to Shivani Mother of 3 children married 12th class student temple converting to Hinduism divorced husband Taufiq Friday see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे