अमृतसर रेल हादसाः पटरी पर खड़े होकर पुतला दहन देख रहे रामलीला के 'रावण' की भी मौत!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 20, 2018 09:39 IST2018-10-20T09:24:15+5:302018-10-20T09:39:52+5:30

रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह पटरी पर ही खड़े थे जब तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

Amritsar rail accident: Ramlila's 'Ravana' also died watching Ravan dahan in Railway Track | अमृतसर रेल हादसाः पटरी पर खड़े होकर पुतला दहन देख रहे रामलीला के 'रावण' की भी मौत!

अमृतसर रेल हादसाः पटरी पर खड़े होकर पुतला दहन देख रहे रामलीला के 'रावण' की भी मौत!

अमृतसर, 20 अक्टूबरः पंजाब के अमृतसर शुक्रवार शाम रावण दहन का नजारा देख रहे सैकड़ों लोग रेलगाड़ी की चपेट में आ गए। लोगों की चीख पुकार के बीच 150 मीटर दूर तक चीथड़े उड़ गए। इस भीषण हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत और 40 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही है। इसमें एक शव वहां की रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह का भी है। हादसे के वक्त वो रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक दलबीर सालों से रामलीला में रावण का किरदार निभाते थे। शुक्रवार को घर से निकलते वक्त उनके चेहरे पर खुशी थी। वो भले ही रामलीला में बुराई के प्रतीक रावण का किरदान निभा रहे थे लेकिन उन्हें सच्चाई की जीत का संदेश ज्यादा अच्छा लग रहा था। हादसे के बाद से दलबीर का परिवार सदमे में है। उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि इस हादसे के लिए प्रशासन ही जिम्मेदार है।


दलबीर की मां ने प्रशासन से अपील की है कि उसकी बहु को सरकारी नौकरी दी जाए। उसकी आठ महीने की बच्ची है। परिवार का पालन-पोषण कैसे होगा। यहां देखिए हादसे का वीडियो- 

अमृतसर ट्रेन हादसे से जुड़ी सभी अपडेट पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए- Amritsar Train Accident Live Updates

Web Title: Amritsar rail accident: Ramlila's 'Ravana' also died watching Ravan dahan in Railway Track

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे