अमरावती भूमि घोटाला: तेदेपा प्रमुख, पूर्व मंत्री ने प्राथमिकी रद्द करने के लिए याचिका दायर की

By भाषा | Updated: March 18, 2021 19:32 IST2021-03-18T19:32:55+5:302021-03-18T19:32:55+5:30

Amravati land scam: TDP chief, former minister petitioned to quash FIR | अमरावती भूमि घोटाला: तेदेपा प्रमुख, पूर्व मंत्री ने प्राथमिकी रद्द करने के लिए याचिका दायर की

अमरावती भूमि घोटाला: तेदेपा प्रमुख, पूर्व मंत्री ने प्राथमिकी रद्द करने के लिए याचिका दायर की

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 18 मार्च तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और पूर्व मंत्री पी नारायण ने बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर अमरावती भूमि घोटाले में उनके खिलाफ दर्ज सीआईडी की प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध किया।

कानूनी सूत्रों ने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा इस विषय को शुक्रवार को सुनवाई करने के लिए सूचीबद्ध करने की उम्मीद है।

यह प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों और एससी-एसटी(अत्याचार रोकथाम) अधिनियम के तहत 12 मार्च को दायर की गई थी।

अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की प्राथमिकी वाईएसआर कांग्रेस विधायक अल्ला रामकृष्ण रेड्डी की 24 फरवरी की एक शिकायत पर आधारित है। इसके एक महीने पहले उच्च न्यायालय ने अमरावती भूमि घोटाले में ‘भेदिया कारोबार’ से जुड़े एक मामले को रद्द कर दिया था।

प्राथमिकी में नायडू और नारायण के अलावा अन्य अधिकारियों को भी शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें अभी नामजद नहीं किया गया है।

सीआईडी ने नायडू और नारायण, दोनों को नोटिस जारी कर विजयवाड़ा स्थित उसके क्षेत्रीय कार्यालय में क्रमश: 23 और 22 मार्च को उपस्थित होने को कहा है।

शिकायतकर्ता अल्ला बृहस्पतिवार को जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए और अपना मामला प्रस्तुत किया।

राजधानी अमरावती के मंगलागिरि से सत्तारूढ़ दल के विधायक ने आरोप लगाया है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में दलितों से संबद्ध 500 एकड़ जमीन हड़प ली गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amravati land scam: TDP chief, former minister petitioned to quash FIR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे