लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह ने किया नया खुलासा, लड़ेंगे 2019 का चुनाव 

By जनार्दन पाण्डेय | Published: November 30, 2018 02:28 PM2018-11-30T14:28:26+5:302018-11-30T14:28:26+5:30

Amit Shah in Lok Sabha Elections 2019: एक तरफ जब अमित शाह आगामी चुनाव में मैदान में कूदने की तैयारी बना रहे हैं तो उसी वक्त विदेश मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने चुनाव ना लड़ने की इच्छा जताई है।

Amit Shah will fight 2019 lok sabha election | लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह ने किया नया खुलासा, लड़ेंगे 2019 का चुनाव 

फाइल फोटो

भातरीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में संसदीय चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने बृहस्पतिवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में साक्षात्कार के दौरान यह इच्छा जाहिर की। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वे ऐसा करेंगे।

दरअसल, एबीपी न्यूज ने बृहस्पतिवार को एक राजनीतिक हस्तियों के इंटरव्यू आधारित दिनभर का कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें प्राइम टाइम में अमित शाह कार्यक्रमें शिरकत के लिए पहुंचे। इस दौरान करीब 1 घंटे तक नॉनस्टाप इंटरव्यू में अमित शाह ने वर्तमान में बीजेपी संगठन को लेकर खड़े सभी सवालों का बेहद बेबाकी से जवाब दिया।

यही पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी ने चाहा पार्टी में ऐसी सहमति बनी तो वे जरूर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे।

हालांकि उन्होंने यहां भी जोड़ा कि उनकी पार्टी में चुनाव लड़ने ना लड़ने की प्रकिया किसी एक शख्स का फैसला नहीं होता। इसके लिए पूरी समिति होती है। अगर वह समिति अमित शाह को चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो वे चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस वक्त भी सांसद है। ऐसे में उन्हें चुनाव लड़ने की कोई लालच नहीं है। लेकिन पार्टी अगर ऐसा फैसला करेगी तो वे पीछे नहीं हटेंगे।

उल्लेखनीय है कि अमित शाह इस वक्त राज्यसभा के सांसद हैं। वे पूर्व में गुजरात के गृह मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने यहां यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र है। जबकि कांग्रेस में ऐसा नहीं है। पीएम मोदी इसे आगामी चुनावी मुद्दा बनाने जा  रहे हैं जिस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है वह देश में लोकतंत्र कैसे ला सकते हैं।

सुषमा स्वराज नहीं लड़ना चाहती 2019 चुनाव

एक तरफ जब अमित शाह आगामी चुनाव में मैदान में कूदने की तैयारी बना रहे हैं तो उसी वक्त विदेश मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने चुनाव ना लड़ने की इच्छा जताई है।

उल्लेखनीय है कि ऐसी कई खबरें पहले सुर्खियों में रही हैं जिनमें बीजेपी आगामी चुनावों में कई नेताओं की टिकट काटने की तैयारी कर रही है। उनमें सुषमा स्वराज का नाम भी उछला था। लेकिन इससे पहले ही सुषमा चुनाव ना लड़न की इच्छा के बारे में बताकर इमोशनल कार्ड खेल दिया था।

English summary :
BJP chief on contesting in upcoming Lok Sabha Elections 2019. Bharatiya Janata Party (BJP) national president Amit Shah has expressed his desire to contest the parliamentary election in the upcoming Lok Sabha elections 2019 (General Elections 2019).


Web Title: Amit Shah will fight 2019 lok sabha election