लाइव न्यूज़ :

अमित शाह ने मार्च 2026 तक 'लाल आतंक' को खत्म करने का संकल्प लिया, नक्सलियों से हथियार डालने को कहा

By रुस्तम राणा | Updated: April 5, 2025 18:40 IST

इस बीच, छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल प्रभावित जिलों सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में ‘जिला निर्माण समितियों’ के गठन को मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य इन क्षेत्रों में विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है।

Open in App
ठळक मुद्देशाह ने अगले मार्च तक पूरे देश में 'लाल आतंक' का खत्मा करने की घोषणा कीउन्होंने उनसे हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने का आग्रह कियाउन्होंने जोर देकर कहा, जब नक्सली मारे जाते हैं तो कोई भी खुश नहीं होता

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले मार्च तक पूरे देश में 'लाल आतंक' नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की घोषणा की। दंतेवाड़ा में 'बस्तर पंडुम' कार्यक्रम में बोलते हुए शाह ने नक्सलियों से सीधे अपील की और उनसे हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने जोर देकर कहा, "जब नक्सली मारे जाते हैं तो कोई भी खुश नहीं होता। मैं उनसे आत्मसमर्पण करने और विकास यात्रा का हिस्सा बनने की अपील करता हूं।"

शाह ने इस बात पर प्रकाश डाला कि मोदी सरकार के तहत बस्तर में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है और यह नक्सल मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने इस अवधि को क्षेत्र के लिए "विकास का स्वर्णिम युग" बताया और कहा कि सरकार नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। शाह ने कहा, "नक्सली बस्तर के आदिवासी समुदायों के विकास को रोक नहीं सकते। उन्हें इस प्रगति का हिस्सा बनना चाहिए।"

इस बीच, छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल प्रभावित जिलों सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में ‘जिला निर्माण समितियों’ के गठन को मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य इन क्षेत्रों में विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जोर देकर कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जनता के पैसे से वित्तपोषित विकास परियोजनाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। 

अधिकारियों के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग ने इन समितियों के गठन के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। वे निर्माण परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, निगरानी और मूल्यांकन के लिए जिम्मेदार होंगे। जिला कलेक्टर प्रत्येक समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे, जबकि जिले के पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के सीईओ, वन मंडल अधिकारी (डीएफओ), लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, जिला कोषालय अधिकारी और संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी सदस्य होंगे। 

ये पहल सरकार के दोहरे दृष्टिकोण को दर्शाती हैं: विकास और सुरक्षा उपायों के माध्यम से नक्सलवाद की जड़ों को लक्षित करना और क्षेत्र में पारदर्शी और जवाबदेह शासन मॉडल को बढ़ावा देना।

टॅग्स :अमित शाहनक्सलछत्तीसगढ़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की