कर्नाटकः अमित शाह का आज राज्य में छठवां चुनावी दौरा, कांग्रेस के खिलाफ फूंकेंगे बिगुल

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 12, 2018 09:31 AM2018-04-12T09:31:47+5:302018-04-12T09:31:47+5:30

कांग्रेस की 'विभाजनकारी राजनीति' के खिलाफ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज प्रदर्शन करेंगे। जानें, दो दिवसीय कार्यक्रम।

Amit Shah on two day visit to Karnataka, Protest against Congress' "Divisive Politics", know schedule | कर्नाटकः अमित शाह का आज राज्य में छठवां चुनावी दौरा, कांग्रेस के खिलाफ फूंकेंगे बिगुल

कर्नाटकः अमित शाह का आज राज्य में छठवां चुनावी दौरा, कांग्रेस के खिलाफ फूंकेंगे बिगुल

नई दिल्ली, 12 अप्रैलः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान बीजेपी के देशव्यापी उपवास में शामिल होने के साथ-साथ वो पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, रोड शो करेंगे, मठ जाएंगे और कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। बीजेपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि उपवास से पहले अमित शाह धारवाड जिले के सिद्धारुधा मठ जाएंगे। इसके अलावा अमित शाह के आज के कार्यक्रम में किसानों के साथ लंच और शाम में उद्योगपतियों के साथ डिनर भी शामिल है। कर्नाटक यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत कित्तूर के रानी चेन्नम्मा मेमोरियल से करेंगे। इसके अलावा एक रोड शो और छात्रों से बात-चीत का भी कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ेंः- पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी नेताओं का उपवास, जानें सभी बड़ी बातें

गौरतलब है कि बीजेपी ने कर्नाटक में कांग्रेस के खिलाफ एक आक्रामक कैम्पेन की शुरुआत की है जिसको लेकर अमित शाह के लगातार दौरे हो रहे हैं। शाह का यह 6वां चुनावी दौरा है। इस बार वो राज्य के उत्तरी भाग में फोकस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- संसद के 250 घंटे बर्बाद होने पर PM मोदी का उपवास, UPA-2 में BJP ने बर्बाद कराए थे 900 घंटे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जब से लिंगायत और वीरशैव को अलग धर्म की मान्यता देने की सिफारिश की है तब से बीजेपी की चिंताएं बढ़ गई हैं। अपनी पिछली यात्रा में शाह ने सिद्धगंगा मठ और 111 वर्षीय शिवकुमार स्वामीजी के दर्शन किए थे। बीजेपी की पूरी कोशिश है कि लिंगायत वोटरों को कांग्रेस के पाले में जाने से रोका जा सके।

Web Title: Amit Shah on two day visit to Karnataka, Protest against Congress' "Divisive Politics", know schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे