लाइव न्यूज़ :

Fact Check: अमित शाह ने किया जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में इंटरनेट बंद करने का ट्वीट!, जानें क्या है सच्चाई

By अनुराग आनंद | Updated: June 30, 2020 14:05 IST

चीन व भारत सीमा पर जारी तनाव के बीच सोशल मीडिया पर अमित शाह के नाम से कश्मीर में इंटरनेट बंद किए जाने का एक फर्जी ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

Open in App
ठळक मुद्देभारत सरकार ने सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे अमित शाह के नाम से ट्वीट के स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया है।अमित शाह के इस ट्वीट को 83,000 बार सोशल मीडिया पर रीट्वीट किया गया।

नई दिल्ली: भारत व चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच कश्मीर व लद्दाख से जुड़े कई खबर पिछले कुछ दिनों में सामने आए हैं। इनमें से ही एक कश्मीर के गंदारवल जिला में 16 स्कूलों को खाली करने व पूरे कश्मीर में दो माह के लिए एलपीजी स्टॉक रखने की खबर है। इसके अलावा, दूसरी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि अमित शाह ने ट्वीट कर लद्दाख व कश्मीर में इंटरनेट बंद किए जाने की बात कही है। 

बता दें कि भारत सरकार ने सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे अमित शाह के नाम से ट्वीट के स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया है। इसके साथ ही सरकार ने साफ किया है कि कश्मीर व लद्दाख में इंटरनेट बंद किए जाने के बारे में अमित शाह ने कोई ट्वीट नहीं किए हैं।

क्या है पूरा मामला-

आपको बता दें कि चीन व भारत सीमा पर जारी तनाव के बीच पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अमित शाह के नाम से एक ट्वीट का वायरल होने लगा। इस ट्वीट में लिखा था कि जम्मू कश्मीर व लद्दाख में ब्रॉडबैंड की स्थाई लाइन और इंटरनेट को बंद किया जाएगा। इसके बाद इस ट्वीट को 83,000 बार सोशल मीडिया पर रीट्वीट किया गया। इस बारे में जैसे ही गृह मंत्रालय को पता चला तो मंत्रालय ने साफ किया कि यह ट्वीट फर्जी है और केंद्रीय गृह मंत्री के ट्विटर हैंडल से ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है।  

पिछले दिनों दो माह के लिए कश्मीर में एलपीजी स्टॉक किए जाने का मामला क्या है-

बता दें कि लद्दाख में हिसंक झड़प के बाद एलएसी पर तनाव बरकरार है। इस बीच कारगिल से सटे गांदरबल में स्कूली इमारतों को खाली करने का आदेश दिया गया है। साथ ही साथ घाटी में दो महीने का एलपीजी सिलेंडरों का स्टॉक रखने के लिए कहा गया है। इन दो अलग-अलग सरकारी आदेशों से स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, बीते साल भी धारा 370 को खत्म करने से पहले और बालाकोट हवाई हमले से पहले भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया था। 

उपराज्यपाल जी.सी. मुर्मू ने 23 जून को एक बैठक में यह निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है, 'घाटी में रसोई गैस के पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किए जाएं क्योंकि भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो सकते हैं, जिसकी वजह से आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।' प्रशासन ने भरी गर्मी में एलपीजी सिलेंडरों का स्टॉक करने का निर्णय लिया है। आमतौर पर इस तरह की कवायद अक्टूबर-नवंबर में की जाती है जब कश्मीर घाटी में सर्दी का कहर शुरू होता है और राजमार्गों पर यातायात प्रभावित होता है। 

टॅग्स :अमित शाहजम्मू कश्मीरइंटरनेट
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई