कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर पीएम मोदी ने सरदार पटेल के अधूरे सपने को पूरा कियाः अमित शाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 31, 2019 08:09 AM2019-10-31T08:09:16+5:302019-10-31T08:09:16+5:30

शाह ने दिल्ली के मेजर ध्यानंद स्टेडियम में बोलते हुए कहा कि देश को एकजुट करने का काम सरदार पटेल ने किया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के अधूरे सपने को बीजेपी ने पूरा किया है। पढ़िए उनके भाषण की बड़ी बातेंः-

Amit Shah Flag off run for unity on Sardar patel's birth anniversary, says we abrogate article 370 | कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर पीएम मोदी ने सरदार पटेल के अधूरे सपने को पूरा कियाः अमित शाह

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर पीएम मोदी ने सरदार पटेल के अधूरे सपने को पूरा कियाः अमित शाह

Highlights2014 से हर वर्ष 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।पीएम मोदी भी गुजरात के केवडिया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 2014 से हर वर्ष 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।  इस दिन हर वर्ग के लोग ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता दौड़) में भाग लेते हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई। शाह ने दिल्ली के मेजर ध्यानंद स्टेडियम में बोलते हुए कहा कि देश को एकजुट करने का काम सरदार पटेल ने किया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के अधूरे सपने को बीजेपी ने पूरा किया है। पढ़िए उनके भाषण की बड़ी बातेंः-

- देश आजाद होने के बाद 550 से ज्यादा रियासतों में देश को बांटने का काम अंग्रेजों ने किया था। पूरा देश और दुनिया मानती थी कि भारत को आजादी तो मिली लेकिन भारत बिखर जाएगा। लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक के बाद रियासत को देश के साथ जोड़ने का काम किया।

- सरदार पटेल ने 550 से ज्यादा रियासतों को एक करके देश को अखंड बनाया परन्तु एक कसक छूट गयी थी जम्मू और कश्मीर, जम्मू और कश्मीर का भारत के साथ विलय तो हुआ मगर अनुच्छेद 370 और 35A के कारण जम्मू और कश्मीर हमारे लिए जैसे एक समस्या बनकर रह गया।

- 70 साल हो गए लेकिन किसी ने अनुच्छेद 370 को छूना भी मुनासिब नहीं समझा, 2019 में देश की जनता ने फिरसे एक बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया और 5 अगस्त को देश की पार्लियामेंट ने 370 और 35A को हटाकर सरदार साहब का अधूरा स्वप्न पूरा करने का काम किया।

दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी सरदार पटेल को उनके जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी भी आज गुजरात के केवडिया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Web Title: Amit Shah Flag off run for unity on Sardar patel's birth anniversary, says we abrogate article 370

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे