अमित शाह ने गुजरात में कारीगरों को बिजली से चलने वाले 100 चाक वितरित किए

By भाषा | Published: July 25, 2020 05:41 AM2020-07-25T05:41:53+5:302020-07-25T05:41:53+5:30

गृह मंत्री अमित शाह ने कुम्हारों को आश्वासन दिया कि उनके उत्पादों को बेचने के लिए व्यवस्था की जाएगी, जिसमें रेलवे के साथ गठजोड़ करना भी शामिल है।

Amit Shah distributed 100 electric chalks to artisans in Gujarat | अमित शाह ने गुजरात में कारीगरों को बिजली से चलने वाले 100 चाक वितरित किए

अमित शाह (फाइल फोटो)

Highlightsअमित शाह ने अपनी योजनाओं के माध्यम से कमजोर वर्गों को स्थायी रोजगार के अवसर प्रदान करने में केवीआईसी के प्रयासों की सराहना की। भारत के ‘आत्मनिर्भर’ बनने की पहल के तहत, हाशिए पर पड़े कुम्हार समुदाय को सशक्त बनाने के लिए अमित शाह ने उन्हें चाक दिए।केंद्रीय गृह मंत्री ने ‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना’ के तहत 100 प्रशिक्षित कारीगरों को 100 विद्युत चालित चाकों का वितरण किया।

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) की ‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना’ के तहत शुक्रवार को गुजरात में कई प्रशिक्षित कारीगरों के बीच बिजली से चलने वाले 100 चाकों का वितरण किया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि शाह ने नयी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में विद्युत चालित चाकों का वितरण किया।

बयान में कहा गया है कि भारत के ‘आत्मनिर्भर’ बनने की पहल के तहत, हाशिए पर पड़े कुम्हार समुदाय को सशक्त बनाने और उनको सहयोग करने के उद्देश्य से केंद्रीय गृह मंत्री ने ‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना’ के तहत 100 प्रशिक्षित कारीगरों को 100 विद्युत चालित चाकों का वितरण किया।

इस योजना की सराहना करते हुए, शाह ने कहा कि यह पहल, मिट्टी के बर्तनों की पारंपरिक कला को पुनर्जीवित करने और प्रौद्योगिकी को शामिल करके उसकी उत्पादकता में सुधार करने के साथ-साथ कुम्हार समुदाय को मजबूत करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

गृह मंत्री ने कुम्हारों को आश्वासन दिया कि उनके उत्पादों को बेचने के लिए व्यवस्था की जाएगी, जिसमें रेलवे के साथ गठजोड़ करना भी शामिल है। शाह ने अपनी योजनाओं के माध्यम से कमजोर वर्गों को स्थायी रोजगार के अवसर प्रदान करने में केवीआईसी के प्रयासों की सराहना की। 

Web Title: Amit Shah distributed 100 electric chalks to artisans in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे