लाइव न्यूज़ :

राफेल पर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों मोदी सरकार नहीं बता रही है कीमत

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: November 30, 2018 13:52 IST

Amit Shah on Rafale Deal: नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से राफेल विमानों की कीमतों को सार्वजनिक ना किए जाने पर विपक्ष हमालवर है। वह मामले में पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है।

Open in App

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने बस्पतिवार को एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में राफेल विमानों पर उठे विवाद पर पहली बार चुप्पी तोड़ी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि मोदी सरकार आख‌िर क्यों विमानों की कीमतों को जाहिर नहीं कर रही है। वह कौन सी वजह है जिसके कारण मोदी सरकार को फ्रांस से खरीदे जा रहे राफेल विमानों की कीमत को छिपाना पड़ रहा है।

एबीपी न्यूज की ओर आयोजित एक राजनीतिक हस्तियों के इंटरव्यू में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बड़ी बेबाकी से सबरीमाला लेकर राम मंदिर तक, राफेल विमान की कीमतों से लेकर सीबीआई में दखलअंदाजी तक, वसुंधरा राजे से मतभेदों तक से लेकर ओम प्रकाश राजभर-उपेंद्र कुशवाहा व शिवसेना की नाराजगी तक और इमरान खान की सरकार से उम्मीद और महागंठबंधन से बीजेपी को होने वाले नुकसान तक का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि आगामी चुनाव में वे खुद चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

इस दौरान उन्होंने राफेल विमानों की कीमत को लेकर उठे विवाद और विपक्ष की ओर से पीएम मोदी को चोर कहे जाने पर उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है। हमने सुप्रीम कोर्ट को लिफाफा बंद फाइल में सारी जानकारी दे दी है। विमानों की कीमतों में एक पैसे का घोटाला नहीं हुआ है। जल्द ही सारी जानकारी सामने आ जाएगी और दूध का का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

मोदी सरकार क्यों नहीं बता रही है कीमत?

नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से राफेल विमानों की कीमतों को सार्वजनिक ना किए जाने पर विपक्ष हमालवर है। बीते मानसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वासमत प्रस्तुत करने के समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर विमानों की कीमतों ना बताने को लेकर सदन में मोदी सरकार पर करारे आरोप लगाए थे।

इसके बाद मोदी सरकार की ओर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनका फ्रांस के सरकार के साथ एक सिक्रेट पैक्ट पर समझौता हुआ है जिसके तहत वे कीमतों को जगजाहिर नहीं कर सकते।

विपक्ष ने यह सवाल खड़ा किया कि यह किस तरह सिक्रेसी पैक्ट है। इससे किस तरह की नेशनल सिक्यूरिटी का नुकसान है। किसी विमान की कीमत बताने से आखिर दो देशों को कैसा नुकसान होगा।

इसका जवाब में अमित शाह ने कहा है कि भारत ने फ्रांसीसी कंपनी से कम पैसे में राफेल विमान खरीदे हैं। अगर भारत इनकी कीमतें जाहिर करेगा तो कंपनी से दूसरे देश भी उतनी ही कीमत में विमान मांगेंगे। इससे कंपनी को नुकसान होगा। कंपनी के साथ इसीलिए पैसे जाहिर ना करने का समझौता हुआ था।

उन्होंने कहा कांग्रेस मसले को जितना बड़ा बनाएगी उतने ही मुंह की खाएगी। क्योंकि इस मामले में एक आने का घोटाला नहीं हुआ है। ना ही अनिल अंबानी को इसमें कोई फायदा है क्योंकि विमान फ्रांस से रेडीमेट खरीदे जा रहे हैं। 

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने मामले की पूरी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दे दी है। अगर कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है तो उसे कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीबीआई में राफेल विमानों की जांच को लेकर झूठ फैला रही है। सीबीआई का मसला राफेल विमानों की फाइल सुप्रीम कोर्ट में खुलने के बाद का है और जब कभी कोई मामला कोर्ट में पहुंच जाता है तो सीबीआई बिना कोर्ट के निर्देश के उस पर जांच नहीं कर सकती है।

टॅग्स :राफेल सौदाअमित शाहनरेंद्र मोदीसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं