गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'भारत में मादक पदार्थों को आने भी नहीं देंगे और यहां से कहीं पर जाने भी नहीं देंगे'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 13, 2020 11:10 AM2020-02-13T11:10:21+5:302020-02-13T11:16:33+5:30

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा आज बिम्सटेक देशों के लिए नारकोटिक्स ड्रग्स जैसे संवेदनशील विषय पर 2 दिन का सम्मेलन आयोजित किया गया है।

Amit Shah address confrence combating drug trafficking for bimstec says Drugs will not be allowed in India | गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'भारत में मादक पदार्थों को आने भी नहीं देंगे और यहां से कहीं पर जाने भी नहीं देंगे'

गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

Highlightsविगत 5 वर्षों में भारत में 1 लाख 89 हजार से अधिक नशीले पदार्थों के मामले दर्ज हुए हैं। भारत सरकार ने नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी को रोकने हेतु अंतराष्ट्रीय स्तर पर समन्वय स्थापित किया है।

दिल्ली में BIMSTEC देशों के लिए मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं आज आपको आश्वस्त करता हूं कि हम भारत में मादक पदार्थों को आने भी नहीं देंगे और भारत से कहीं पर जाने भी नहीं देंगे।

उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा आज बिम्सटेक देशों के लिए नारकोटिक्स ड्रग्स जैसे संवेदनशील विषय पर 2 दिन का सम्मेलन आयोजित किया गया है। इन दो दिनों में इन विषयों से सबंधित सभी पहलुओं पर आप सभी के बीच विचार विमर्श होगा और कुछ निर्णय भी लिए जायेंगे।

भारत ने मादक पदार्थों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी है। हमने देश में नारकोटिक्स कंट्रोल के प्रति सख्ती के लिए कई कदम उठाये हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी UN और इंटरपोल के साथ भी अनेक कदम उठाये हैं। बिम्सटेक कॉन्फ्रेंस के साथ इस दिशा में ये एक नया कदम है।

BIMSTEC देशों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कही ये बातें 
 
अब तक हमने जिस नीति या सोच के साथ मादक पदार्थों का सामना किया है, अब इस नई परिस्तिथि में वो नीतियां सफल हो पाएंगी, ये जरूरी नहीं है। हम सबको मिलकर कुछ ऐसे नए विचार करने पड़ेंगे, जिससे हम इस परिस्थिति से निपट सकें

भारत सरकार ने नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी को रोकने हेतु अंतराष्ट्रीय स्तर पर समन्वय स्थापित किया है। पिछले पांच वर्षों में भारत ने बांग्लादेश, श्रीलंका, इंडोनेशिया, सिंगापुर, म्यांमार और रूस के साथ नियमित द्विपक्षीय वार्ताओं को भी आयोजित किया है। 

विगत 5 वर्षों में भारत में 1 लाख 89 हजार से अधिक नशीले पदार्थों के मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें 2 लाख 31 हजार 481 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें ड्रग तस्करी में शामिल 1,503 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Web Title: Amit Shah address confrence combating drug trafficking for bimstec says Drugs will not be allowed in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे