लाइव न्यूज़ :

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पोते का नाम रखा 'इराज', जानिए इसका अर्थ

By एस पी सिन्हा | Updated: May 28, 2025 15:52 IST

आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! मां और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे कोलकाता के जिस निजी अस्पताल में भर्ती थीं, वहीं शिशु का जन्म हुआ।ममता बनर्जी ने अस्पताल जाकर यादव से मुलाकात की।भगवान हनुमान जी के 108 नामों में से 'इराज' भी एक नाम है।

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा कि परिवार ने उनके नवजात पोते का नाम 'इराज' रखा है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। तेजस्वी यादव की पत्नी ने मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया। लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, "तो हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने 'इराज' रखा है। तेजस्वी और राजश्री ने उसका पूरा नाम 'इराज लालू यादव' रखा है।" उन्होंने आगे लिखा, "कात्यायनी का जन्म नवरात्रि की शुभ अष्टमी तिथि पर हुआ था और यह नन्हा बालक बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिन मंगलवार को जन्मा है, इसलिए उसका नाम 'इराज' रखा गया है। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! मां और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं।"

परिवार के एक सदस्य के अनुसार, राजश्री पिछले कुछ दिनों से कोलकाता के जिस निजी अस्पताल में भर्ती थीं, वहीं शिशु का जन्म हुआ। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मंगलवार को अस्पताल जाकर यादव से मुलाकात की। यादव ने अपने पोते का नाम भगवान हनुमान जी के नाम पर 'इराज' रखा है। भगवान हनुमान जी के 108 नामों में से 'इराज' भी एक नाम है।

दरअसल, मंगलवार को पोते का जन्म होने के कारण लालू यादव ने उसका नाम 'इराज' रखा है। इसके साथ ही कामदेव को भी इराज के नाम से जाना जाता है। यही नही फूल को भी 'इराज' कहते हैं। 'इराज' के अन्य अर्थ हैं- 'जल से उत्पन्न व्यक्ति'। यह एक पवित्र, सौम्य और सकारात्मक ऊर्जा से भरा नाम माना जाता है। यह नाम खुशी या आनंद का प्रतीक भी है।

लालू यादव ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने और राबड़ी देवी ने अपनी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम 'इराज' रखा है। उन्होंने आगे लिखा है कि तेजस्वी और राजश्री ने उसका पूरा नाम 'इराज लालू यादव' रखा है। कात्यायनी का जन्म शुभ नवरात्रि के 6वें दिन कात्यायनी अष्टमी को हुआ था और इस नन्हे बच्चे का जन्म बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिवस मंगलवार को हुआ है, इसलिए उसका नाम 'इराज' रखा गया है। लालू यादव ने अपने पोते के लिए सभी का आशीर्वाद मांगते हुए लिखा कि आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! नवजात और उसकी मां स्वस्थ हैं।

इसबीच लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी कोलकाता से पटना लौट आएं है। वहीं पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों ने लालू राबड़ी को बधाई शुभकामनाएं दी। लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। माना जा रहा है कि तेज प्रताप यादव से जुड़े सवालों से बचने के लिए लालू राबड़ी मीडियाकर्मियों  से रूबरू नहीं हुए। एयरपोर्ट से सीधे वो कार में बैठे और राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए।

बता दें कि तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने कोलकाता में बेटे को जन्म दिया। लालू परिवार रविवार की देर शाम ही कोलकाता के लिए रवाना हो गए। वहीं पुत्र के जन्म के बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद आज लालू यादव ने अपने पोते के नाम का ऐलान कर दिया है। लालू यादव ने अपने पोते का नाम इराज रखा है। वहीं तेजस्वी-राजश्री ने पूरा नाम इराज लालू यादव कर दिया है।

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवहनुमान जीपटनाबिहारतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार में कई जिलों में 10 फीट तक नीचे गया भूजल स्तर, भूजल में आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन की मात्रा तय सीमा से ज़्यादा

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें