नोएडा में तय दर से अधिक पैसे लेने के आरोप में एंबुलेंस चालक गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 12, 2021 12:03 PM2021-05-12T12:03:55+5:302021-05-12T12:03:55+5:30

Ambulance driver arrested for taking more money than fixed rate in Noida | नोएडा में तय दर से अधिक पैसे लेने के आरोप में एंबुलेंस चालक गिरफ्तार

नोएडा में तय दर से अधिक पैसे लेने के आरोप में एंबुलेंस चालक गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 12 मई जिले के सेक्टर 39 थानाक्षेत्र में तय दर से अधिक पैसे लेने के आरोप में एक एंबुलेंस चालक गिरफ्तार।

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 37 में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्नल सोहन सिंह की पत्नी जसवाल कौर का 10 मई को निधन हो गया था। परिजन ने शव को सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास ले जाने के लिए एक एंबुलेंस बुलाई थी, जिसके चालक ने कथित तौर पर 17 हजार रुपये लिए।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी एंबुलेंस चालक बंटी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, गिरफ्तार एंबुलेंस चालक बंटी ने बताया कि मृतका के परिवार ने अर्थी को कंधा देने के लिए चार लोग बुलाए थे। हर व्यक्ति को कथित तौर पर दो-दो हजार रुपये दिए थे।

प्रवक्ता ने बताया कि एंबुलेंस चालक के अनुसार अंतिम संस्कार में प्रयोग होने वाली सामग्री भी मृतका के परिवार ने उससे मंगवाई थी, जो करीब छह हजार रुपये की आई थी। एंबुलेंस चालक के अनुसार 17 हजार रुपये उसने सभी चीजों के मिलाकर लिए थे।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ambulance driver arrested for taking more money than fixed rate in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे