महा आरती का मनमोहक दृश्य, सूरत में महाअष्टमी के मौके पर 30 हजार से अधिक दीयों के साथ भक्तों ने की महा आरती, देखें
By अनिल शर्मा | Updated: October 4, 2022 10:03 IST2022-10-04T08:09:35+5:302022-10-04T10:03:11+5:30
गौरतलब है कि इस मंदिर में प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र में महाअष्टमी के दिन महाआरती का आयोजन किया जाता है।

महा आरती का मनमोहक दृश्य, सूरत में महाअष्टमी के मौके पर 30 हजार से अधिक दीयों के साथ भक्तों ने की महा आरती, देखें
सूरत: नवरात्र के महाअष्टमी के पावन अवसर पर हजारों भक्तों ने गुजरात के सूरत उधिया धाम में महाआरती की। भक्तों द्वारा उमियाधाम मंदिर में 30 हजार से अधिक दीप प्रज्ज्वलित कर महाआरती की गई। इस महाआरती का ड्रोन वीडियो सामने आया है जिसे देखते ही बन रहा है।
गृह मंत्री ने वीडियो किया साझा
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस महाआरती का वीडियो साझा किया है। वीडियो को साझा करते हुए हर्ष सांघवी ने लिखा कि नवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। नवरात्र पर्व के आठवें दिन सूरत शहर के श्रद्धालुओं ने एक साथ 30 हजार से अधिक दीप जलाकर मां अम्बा की महाआरती की।
#WATCH गुजरात: सूरत में अष्टमी के मौके पर तीस हजार से अधिक दीयों के साथ श्रद्धालुओं ने महा आरती की। pic.twitter.com/hepcWWAevQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2022
गौरतलब है कि इस मंदिर में प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र में महाअष्टमी के दिन महाआरती का आयोजन किया जाता है।
इस पावन अवसर का हर सूरतवासी इंतजार करता है। महाआरती का ड्रोन द्वारा लिया गया वीडियो लोगों को आकर्षित कर रहा है। पूरे मंदिर परिसर दीये के जलते लौ किसी आसमान में चमकते तारों से प्रतीत हो रहे हैं।
महाआरती के दौरान कोई भी लाइट नहीं जलाई जाती है और केवल दीपों की रोशनी से ही देवी मां की पूजा की जाती है। इसके चलते पूरा क्षेत्र दीपों की रोशनी से जगमगा उठता है और यह दृश्य काफी मनमोहक होता है।


