लाइव न्यूज़ :

Amarnath Yatra 2025: बीएसएफ जवानों को सलाम?, दर्जनों तीर्थयात्रियों को बचाया, हर लोग कर रहे तारीफ, देखिए तस्वीरें

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 12, 2025 16:21 IST

Amarnath Yatra 2025: दल हिमालय में पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 

Open in App
ठळक मुद्दे3 जुलाई से शुरू हुई वार्षिक अमरनाथ यात्रा देश भर से हज़ारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है।कई यात्रियों ने चक्कर आना, साँस लेने में कठिनाई और थकान जैसे लक्षणों का अनुभव किया है।सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे सहायता प्रदान करते हुए हाई अलर्ट पर हैं।

Amarnath Yatra 2025: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), कश्मीर ने चल रही अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान ऊंचाई पर होने वाली बीमारियों, निर्जलीकरण और थकावट से पीड़ित दर्जनों तीर्थयात्रियों को बचाया है। बीएसएफ के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। बीएसएफ बचाव और राहत दल को समय पर जीवनरक्षक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए चुनौतीपूर्ण पहलगाम और बालटाल मार्गों पर रणनीतिक रूप से तैनात किया गया है। ये दल हिमालय में पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 

3 जुलाई से शुरू हुई वार्षिक अमरनाथ यात्रा देश भर से हज़ारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है। हालाँकि, इस तीर्थयात्रा मार्ग में खतरनाक पहाड़ी इलाकों, अप्रत्याशित मौसम और ऊँचाई वाले क्षेत्रों से गुजरना पड़ता है, जिसके कारण अक्सर चिकित्सा आपात स्थिति उत्पन्न हो जाती है। हाल के दिनों में, कई यात्रियों ने चक्कर आना, साँस लेने में कठिनाई और थकान जैसे लक्षणों का अनुभव किया है।

जिसके लिए तत्काल हस्तक्षेप आवश्यक है।बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बल ने प्रशिक्षित पैरामेडिक्स और विशेष चिकित्सा दलों को तैनात करके अपने बचाव अभियान को तेज कर दिया है। प्रवक्ता का कहना था कि हमारी टीमें हर यात्री की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे सहायता प्रदान करते हुए हाई अलर्ट पर हैं।

हम अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित और निर्बाध बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बीएसएफ की चिकित्सा टीमें 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम-चंदनवाड़ी मार्ग और 14 किलोमीटर लंबे बालटाल-दोमेल मार्ग पर प्रमुख स्थानों पर तैनात हैं। प्राथमिक चिकित्सा किट, ऑक्सीजन सिलेंडर और आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति से लैस, इन टीमों ने तीव्र पर्वतीय बीमारी के कई मामलों में महत्वपूर्ण ऑक्सीजन सहायता प्रदान की है।

जिससे गंभीर जटिलताओं को रोका जा सका है और ज़रूरत पड़ने पर सुरक्षित निकासी संभव हुई है। चिकित्सा सहायता के अलावा, बीएसएफ ग्रामीण स्वच्छता निदेशालय (डीआरएस) के सहयोग से तीर्थयात्रा मार्गों पर स्वच्छता प्रयासों में भी सहायता कर रहा है।

तीर्थयात्रियों के लिए स्वच्छता बनाए रखने और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल शौचालय, अपशिष्ट पृथक्करण इकाइयाँ और खाद बनाने की प्रणालियाँ स्थापित की गई हैं। उत्तर प्रदेश की एक तीर्थयात्री सुनीता देवी ने बताया कि चढ़ाई बहुत खड़ी और थका देने वाली थी। मैंने कई लोगों को साँस लेने में तकलीफ़ के कारण गिरते देखा। बीएसएफ के जवान वहीं तैनात थे।

बिना किसी हिचकिचाहट के सबकी देखभाल कर रहे थे। वे ईश्वर का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतनी ऊँचाई पर मैं बीमार पड़ जाऊँगी। मुझे कंपकंपी होने लगी और मैं ठीक से साँस नहीं ले पा रही थी। बीएसएफ वाले समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुँच गए। अगर वे जल्दी नहीं पहुँचते, तो हालात और बिगड़ सकते थे।

महाराष्ट्र के एक अन्य श्रद्धालु, राजेश मेहता ने बीएसएफ की त्वरित प्रतिक्रिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं कई तीर्थयात्राओं पर गया हूँ, लेकिन इस यात्रा में बीएसएफ से मुझे जो चिकित्सा और बचाव सहायता मिली, वह बेजोड़ है। वे तेज़, कुशल और देखभाल करने वाले थे।

पूरी यात्रा के दौरान ऐसा लगा जैसे हम सुरक्षित हाथों में हैं। जानकारी के लिए कश्मीर घाटी में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद, अमरनाथ यात्रा लगातार जारी है। अब तक पौने दो लाख के करीब तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।

टॅग्स :अमरनाथ यात्राजम्मू कश्मीरसीमा सुरक्षा बल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल