लाइव न्यूज़ :

क्या 11 के बजाय 5 अगस्त को ही खत्म हो जाएगा अमरनाथ यात्रा? जानें उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का क्या है कहना

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 3, 2022 16:38 IST

आपको बता दें कि इस साल खराब मौसन के कारण भी करीब 2.85 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा का दर्शन किया है।

Open in App
ठळक मुद्देखराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा जल्दी खत्म हो सकती है। ऐसे में मनोज सिन्हा ने लोगों से अपनी यात्रा को जल्दी पूरा करने के लिए उनसे अपील भी की है। श्रद्धालुओं की संख्या में आई कमी देखकर लंगर वालों ने भी अपने सामान को समेटना शुरू कर दिया है।

जम्मू: अमरनाथ यात्रा के समापन को लेकर एक अपडेट सामने आई है। पहले से यह तय था कि सात अगस्त को दशनामी अखाड़ा से अमरनाथ यात्रा की प्रतीक पवित्र छड़ी अमरनाथ गुफा के लिए रवाना होगी। इसके बाद 11 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन इसे गुफा में स्थापित किया जाएगा और इसकी स्थापना के साथ ही अमरनाथ यात्रा की समाप्ति की घोषणा की जाएगी। 

लेकिन उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की सलाह के बाद यह चर्चा आम है कि यात्रा को इस बार खराब मौसम के कारण पांच अगस्त को ही खत्म कर दिया जाएगा। 

क्या कहा उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने

दरअसल सिन्हा ने कल छड़ी पूजन के अवसर पर मौसम विभाग का हवाला देते हुए खराब मौसम के कारण यात्रा को जल्द खत्म करने की बात कही है। इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा में शामिल होने के इच्छुक लोग आप अपनी यात्रा को पांच अगस्त तक पूरा कर लें। 

आने वाले दिनों में हो सकते है मौसम ज्यादा खराब- मौसम विभाग

मौसम विभाग की माने तो पांच अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में मौसम के जबरदस्त खराब रहने की बात सामने आई है। यही नहीं अमरनाथ यात्रा मार्ग और गुफा के बाहर बादल फटने की घटनाएं भी हो सकती हैं। 

पिछले कई दिनों से खराब मौसम के कारण यात्रा भी काफी प्रभावित हुआ है। ऐसे में विभाग ने इस संबंध में उचित प्रबंध करने की सलाह देते हुए यात्रा को स्थगित करने की भी सलाह दी है।

लंगर वाले भी वापस आना कर दिए है शुरू

जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं की संख्या में कमी और खराब मौसम के कारण लंगर वालों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है। ऐसे में कुछ लंगर वाले लौट भी रहे हैं। 

उधर, बालटाल और पहलगाम से यात्रा मार्ग पर कई शिविरों में लंगर भी वापस जाना शुरू कर दिए है। चूंकि श्रद्धालुओं की संख्या कम हो रही है इसलिए लंगर कम होना शुरू हो गए हैं। ऐसे में अंत तक कुछ ही लंगर बचे रहेंगे। 

रक्षाबंधन के दिन खत्म होने वाली है अमरनाथ की यात्रा

गौरतलब है कि अमरनाथ की यात्रा 30 जून से शुरू हुई थी जो 11 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी। ऐसे में अमरनाथ की यात्रा के दौरान आठ जुलाई को प्राकृतिक आपदा में 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। पवित्र गुफा के नजदीक बादल फटने की घटना हुई थी। 

ऐसे में अब तक 2.85 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन कर लिए हैं। यात्री निवास भगवती नगर जम्मू में आए बिना भी सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सीधे ही पहलगाम व बालटाल पहुंच कर यात्रा की है।

टॅग्स :अमरनाथ यात्राजम्मू कश्मीरमनोज सिन्हाभारतीय मौसम विज्ञान विभागभूस्खलन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतCyclone Ditwah: दक्षिणी भारत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई