राजनीतिक चंदे के मुद्दे पर अमरिंदर ने आप, अकाली दल को आड़े हाथ लिया

By भाषा | Updated: July 13, 2021 22:16 IST2021-07-13T22:16:15+5:302021-07-13T22:16:15+5:30

Amarinder slams AAP, Akali Dal on political donation issue | राजनीतिक चंदे के मुद्दे पर अमरिंदर ने आप, अकाली दल को आड़े हाथ लिया

राजनीतिक चंदे के मुद्दे पर अमरिंदर ने आप, अकाली दल को आड़े हाथ लिया

चंडीगढ़, 13 जुलाई पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि निजी बिजली कंपनियों द्वारा कांग्रेस को दिये गये चंदे का विद्युत क्रय समझौतों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इस मुद्दे पर बयानबाजी के लिए आम आदमी पार्टी (आप)और शिरोमणि अकाली दल की निंदा की।

आप ने सोमवार को पंजाब की कांग्रेस सरकार पर पूर्ववर्ती अकाली दल-भाजपा सरकार के दौरान हुए बिजली खरीद समझौतों को रद्द नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मौजूदा सरकार ने तीन विद्युत संयंत्र कंपनियों से चंदा लिया है।

अकाली दल ने कांग्रेस पर पैसे लेने के आरोपों में सीबीआई जांच की मांग की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप और अकाली दल को अनेक अवैध कंपनियों द्वारा गैरकानूनी चंदा दिये जाने के विपरीत कांग्रेस को मिले चंदे का अकालियों द्वारा किये गये विवादस्पद समझौतों से कोई लेनादेना नहीं है।

उन्होंने कहा कि कुछ विद्युत कंपनियों द्वारा राजनीतिक चंदा पंजाब कांग्रेस को नहीं बल्कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को 2009 से 2014 के बीच में दिया गया था और उसका राज्य की वर्तमान सरकार से कोई संबंध नहीं है।

सिंह ने दोनों विपक्षी दलों को चेतावनी दी कि पिछले 10 साल के अपने सारे राजनीतिक चंदे की घोषणा करें ताकि पंजाब के लोग उनके दावों के पीछे का सच जान सकें।

उन्होंने यहां एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘सच सामने आने दीजिए और जनता फैसला करेगी कि कौन झूठे आरोप लगाकर लोगों को गुमराह कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amarinder slams AAP, Akali Dal on political donation issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे