जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्माण को अमरिंदर सिंह ने ' शानदार' करार दिया

By भाषा | Updated: August 31, 2021 21:49 IST2021-08-31T21:49:03+5:302021-08-31T21:49:03+5:30

Amarinder Singh terms reconstruction of Jallianwala Bagh memorial as 'splendid' | जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्माण को अमरिंदर सिंह ने ' शानदार' करार दिया

जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्माण को अमरिंदर सिंह ने ' शानदार' करार दिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जलियांवाला बाग स्मारक स्थल के पुनर्निर्माण को ''शहीदों का अपमान'' करार दिए जाने के कुछ ही देर बाद मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह उन्हें बहुत अच्छा लगा। हालांकि, सिंह ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि स्मारक के पुनर्निर्माण के दौरान परिसर से क्या हटाया गया है?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त को जलियांवाला बाग के पुनर्निर्मित परिसर का ऑनलाइन उद्घाटन किया था। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सिंह ने चंडीगढ़ में संवाददाताओं से कहा, '' मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मुझे नहीं पता कि क्या हटाया गया है लेकिन उस रात मैंने जो देखा, उस रात भी मैंने वही बोला था। मुझे वो बहुत अच्छा लगा।'' मुख्यमंत्री जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्माण से संबंधित सवाल का जवाब दे रहे थे। संवाददाताओं ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग को लेकर ट्वीट किया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें गांधी के ट्वीट के बारे में जानकारी नहीं है। मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता। मैं एक शहीद का बेटा हूं। शहीदों का अपमान किसी कीमत पर सहन नहीं करूंगा। हम इस अभद्र क्रूरता के ख़िलाफ हैं।’’राहुल गांधी ने उस खबर का स्क्रीनशॉट भी साझा किया जिसमें कहा गया है कि इस स्मारक स्थल की भव्यता को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्से का इजहार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amarinder Singh terms reconstruction of Jallianwala Bagh memorial as 'splendid'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे