छोटी दुकानों को खोलने की इजाजत दी जाए, दुकानदारों की दैनिक आमदनी पूरी तरह बंद, जानिए मामला

By भाषा | Published: April 13, 2020 03:02 PM2020-04-13T15:02:09+5:302020-04-13T15:02:09+5:30

फेडरेशन ऑफ रिटेलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया डेली आमदनी वालों के लिए छोटी दुकानों को खोलने की इजाजत मांगी है। लॉकडाउन के कारण छोटे दुकानदारों की डेली आमदनी पूरी तरह बंद हो गई है। जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

allow opened small shops for daily income: FRAI | छोटी दुकानों को खोलने की इजाजत दी जाए, दुकानदारों की दैनिक आमदनी पूरी तरह बंद, जानिए मामला

एफआरएआई के मुताबिक वह देश भर के 34 खुदरा संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है।

Highlightsफेडरेशन ऑफ रिटेलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FRAI) ने सोमवार को सरकार से आग्रह किया कि छोटी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए। लॉकडाउन के बाद छोटे दुकानदारों की दैनिक आमदनी पूरी तरह बंद हो गई है।

नयी दिल्ली: फेडरेशन ऑफ रिटेलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FRAI) ने सोमवार को सरकार से आग्रह किया कि छोटी दुकानों को खोलने की इजाजत दी जाए क्योंकि लॉकडाउन के बाद छोटे दुकानदारों की दैनिक आमदनी पूरी तरह बंद हो गई है। इसके साथ ही इन दुकानदारों को क्षतिपूर्ति देने की मांग भी की गई। एफआरएआई के मुताबिक वह देश भर के 34 खुदरा संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें बेहद छोटे से लेकर मझोले आकार के दुकानदार शामिल हैं।

एफआरएआई ने कहा कि लॉकडाउन के चलते इन खुदरा दुकानदारों की पूरी पूंजी बिना बिके समानों में फंसकर रह गई है। व्यापार संघ ने कहा कि वे अब अपने परिवार की भोजन संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी छोटी बचत खर्च कर रहे हैं। एफआरएआई के अध्यक्ष राम आसरे मिश्रा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने सदस्यों की कठिनाइयों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें तत्काल अपनी दुकानें खोलने की इजाजत दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री जी से अपील करते हैं कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत छोटे खुदरा विक्रेताओं को दैनिक आय में नुकसान की भरपाई के लिए एक आर्थिक पैकेज की घोषणा करें।’’ मिश्रा ने आश्चर्य जताया, ‘‘बड़े किराना दुकानदारों को लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने की इजाजत दे दी गई है, फिर वैसे ही सामान बेचने वाले हमारे छोटे दुकानदार भाइयों को आजीविका से वंचित क्यों रखा गया है।’’

Web Title: allow opened small shops for daily income: FRAI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे