बजट में कोविड-19 टीके के लिए 35,000 करोड़ रुपये के आवंटन से महामारी का अंत करने में सहायता मिलेगी: हर्ष वर्धन
By भाषा | Updated: February 1, 2021 18:47 IST2021-02-01T18:47:20+5:302021-02-01T18:47:20+5:30

बजट में कोविड-19 टीके के लिए 35,000 करोड़ रुपये के आवंटन से महामारी का अंत करने में सहायता मिलेगी: हर्ष वर्धन
नयी दिल्ली, एक फरवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने सोमवार को पेश हुए बजट 2021-2022 की सराहना की और कहा कि कोविड-19 टीके के लिए 35,000 करोड़ रुपये के आवंटन से इस महामारी का अंत करने में सहायता मिलेगी और आर्थिक विकास में तेजी आएगी।
वर्धन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “दूरदर्शी नेतृत्व” और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के विवेक की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, “137 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि, स्वास्थ्य पर 2,23,846 करोड़ रुपये खर्च होंगे।”
सरकार ने सोमवार को पेश किए गए बजट में स्वास्थ्य के लिए 2,23,846 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव रखा जो कि पिछले साल की तुलना में 137 प्रतिशत ज्यादा है।
इसके साथ ही आगामी वित्त वर्ष में कोविड-19 टीके के लिए 35 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए 71268.77 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं।
वर्ष 2021-22 के बजट में स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के लिए 2,663 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
इसके साथ ही आयुष मंत्रालय के लिए 2970.30 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
वर्धन ने कहा, “कोविड-19 टीके के लिए 35,000 करोड़ रुपये आवंटित करने और आगे भी सहायता देने की प्रतिबद्धता से इस महामारी का अंत करने में मदद मिलेगी और अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी।”
वर्धन ने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना को एक उपहार बताया और कहा कि इसके तहत ‘क्रिटिकल केयर’ वाले अस्पताल खोले जाएंगे, सभी जिलों में इंटीग्रेटेड स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं स्थापित होंगी और एचडब्ल्यूसी को मजबूत किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।