दिल्ली से पटना आ रही एयर इंडिया की विमान से 22,800 रुपये चोरी होने का आरोप, प्राथमिकी के लिए दिया थाने में आवेदन

By एस पी सिन्हा | Updated: June 19, 2025 16:57 IST2025-06-19T16:57:05+5:302025-06-19T16:57:21+5:30

दिल्ली से पटना की एयर इंडिया की विमान (एआई 2633) से सफर कर रहे बिहार के बक्सर जिले के निवासी नंद कुमार तिवारी ने आरोप लगाया है कि उनके चेक-इन बैग से 22,800 रुपये चोरी किए गए हैं।

Allegation of theft of Rs 22,800 from Air India flight coming from Delhi to Patna, application given in police station for FIR | दिल्ली से पटना आ रही एयर इंडिया की विमान से 22,800 रुपये चोरी होने का आरोप, प्राथमिकी के लिए दिया थाने में आवेदन

दिल्ली से पटना आ रही एयर इंडिया की विमान से 22,800 रुपये चोरी होने का आरोप, प्राथमिकी के लिए दिया थाने में आवेदन

पटना:एयर इंडिया के विमान के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब विमान में चोरी की घटना सामने आई है। दिल्ली से पटना की एयर इंडिया की विमान (एआई 2633) से सफर कर रहे बिहार के बक्सर जिले के निवासी नंद कुमार तिवारी ने आरोप लगाया है कि उनके चेक-इन बैग से 22,800 रुपये चोरी किए गए हैं। उन्होंने पटना एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। 

नंद कुमार तिवारी बक्सर जिले के बैरी गांव का रहने वाले हैं। पीड़ित ने बताया कि बीती 17 अप्रैल को उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से पटना की यात्रा की थी। इस दौरान उनके बैग में 25,000 रुपये नकद सहित अन्य सामान था। पटना पहुंचने पर बैग खोलने पर उन्हें सिर्फ 2,000 रुपये मिले। बैग के साथ छेड़छाड़ साफ झलक रही थी। आनन-फानन में उनके बेटे कुमार अभिज्ञान ने ईमेल के जरिए एयर इंडिया विमानन कंपनी, पटना एयरपोर्ट और दिल्ली हवाई अड्डे पर शिकायत की थी। 

उन्होंने कहा कि एयर इंडिया ने उनकी शिकायत पर जवाब देते हुए मूल्यवान वस्तुओं को चेक-इन बैगेज में नहीं रखने की सलाह दी और बताया कि ऐसी वस्तुएं उनकी क्षतिपूर्ति नीति के तहत कवर नहीं होती हैं। पीड़ित का कहना है कि इसको लेकर प्राथमिक के लिए आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है।

Web Title: Allegation of theft of Rs 22,800 from Air India flight coming from Delhi to Patna, application given in police station for FIR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे