आंध्र प्रदेश में मिले 43 नए कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज सभी पीड़ितों ने लिया था हिस्सा

By निखिल वर्मा | Published: April 1, 2020 01:44 PM2020-04-01T13:44:29+5:302020-04-01T13:46:41+5:30

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लेकर देश के विभिन्न राज्यों में वापस लौटे तबलीगी जमात के लोगों के बीच कोरोना वायरस का संक्रमण का जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल मरकज में हिस्सा लेने वाले 24 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जबकि आज आंध्र प्रदेश में 43 लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है.

All the 43 patients tested positive for covid 19 today in Andhra Pradesh have returned after attending the event at Delhi's Nizamuddin Markaz | आंध्र प्रदेश में मिले 43 नए कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज सभी पीड़ितों ने लिया था हिस्सा

एएनआई फोटो

Highlightsभारत में कोरोना वायरस के अब तक 1637 मरीज मिले हैं, पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 240 हो गई है.भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, यहां 320 केस मिले हैं जबकि 12 लोगों की मौत हुई है

आंध्र प्रदेश में मंगलवार (31 मार्च) की रात से कोरोना वायरस के 43 नये मामले सामने आये है जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 87 हो गई है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के ऑफिस ने जानकारी दी है कि सभी 43 लोग जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्होंने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में हिस्सा लिया था।

पिछले 24 घंटे में पश्चिम गोदावरी जिले में इस वायरस के संक्रमण के 13 मामले दर्ज किये गये जबकि कडप्पा जिले में भी 15 मामले सामने आये है। पश्चिम गोदावरी जिले में मंगलवार तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया था। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार चित्तूर जिले में पांच नये मामले सामने आये है। इसके अलावा प्रकाशम में चार, पूर्वी गोदावरी, एसपीएस नेल्लोर में दो-दो मामले और कृष्णा तथा विशाखापत्तनम जिलों में एक-एक मामला दर्ज किया गया है। बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार की रात नौ बजे से 373 नमूनों की जांच की गई और बुधवार की सुबह नौ बजे तक 330 मामलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

निजामुद्दीन मरकज में कर्नाटक से 300 लोग हुए थे शामिल 

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने बुधवार (1 अप्रैल) को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में पिछले महीने हुए तबलीगी जमात आयोजन में कर्नाटक से करीब 300 लोग शामिल हुए थे जिनमें से 40 लोगों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। मंत्री ने ट्वीट किया कि उनमें से 12 को कोविड-19 नहीं होने की पुष्टि हो चुकी है।

तबलीगी कार्यक्रम में शामिल हुए 10 लोगों को जम्मू में आइसोलेशन में रखा गया

राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैदराबाद के नौ लोगों समेत 10 लोगों की बुधवार को पहचान कर ली गई और उन्हें एक स्वास्थ्य केन्द्र में आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू कश्मीर पुलिस के कर्मियों ने इन लोगों की पहचान की और उन्हें जम्मू के बाहरी क्षेत्र में भटिंडी भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस बल के खुफिया विभाग की, एक से 15 मार्च तक आयोजित हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों पर नजर है।

Web Title: All the 43 patients tested positive for covid 19 today in Andhra Pradesh have returned after attending the event at Delhi's Nizamuddin Markaz

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे