दसवीं कक्षा की परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र उतीर्ण : मंत्री

By भाषा | Updated: August 9, 2021 22:12 IST2021-08-09T22:12:15+5:302021-08-09T22:12:15+5:30

All students who appeared in class 10th examination passed: Minister | दसवीं कक्षा की परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र उतीर्ण : मंत्री

दसवीं कक्षा की परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र उतीर्ण : मंत्री

बेंगलुरु, नौ अगस्त कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को बोर्ड ने उतीर्ण घोषित किया है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

मंत्री ने बताया कि एक लड़की को छोड़ कर 8,71,443 छात्र दसवीं की परीक्षा में बैठे थे और सभी उतीर्ण घोषित किये गये हैं । परीक्षा में नहीं बैठने वाली लड़की पास नहीं हुयी है।

उन्होंने बताया कि उतीर्ण प्रतिशत इस साल 99.99 फीसदी है, पिछले साल यह आंकड़ा 71.80 प्रतिशत था ।

कोविड-19 के साये में इस साल प्रदेश में दसवीं की परीक्षा का आयोजन किया गया था । प्रदेश में इस बार परंपरागत परीक्षा से हट कर दसवीं की परीक्षायें 19 और 22 जुलाई को ओएमआर शीट पर आयोजित की गयी थी । इससे पहले दसवीं की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर लिखना होता था ।

नागेश ने बताया कि इन परीक्षाओं में 157 छात्रों ने 625 में से 625 अंक हासिल किये थे। जबकि 289 छात्रों ने 623, तथा दो छात्रों ने 622 अंक हासिल किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All students who appeared in class 10th examination passed: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे