सभी दैवीय ताकतें एकजुट हो रही हैं, इस बार कुछ अच्छा होगा : गोवा चुनावों के बारे में केजरीवाल ने कहा

By भाषा | Updated: December 4, 2021 19:21 IST2021-12-04T19:21:46+5:302021-12-04T19:21:46+5:30

All divine forces are uniting, something good will happen this time: Kejriwal on Goa polls | सभी दैवीय ताकतें एकजुट हो रही हैं, इस बार कुछ अच्छा होगा : गोवा चुनावों के बारे में केजरीवाल ने कहा

सभी दैवीय ताकतें एकजुट हो रही हैं, इस बार कुछ अच्छा होगा : गोवा चुनावों के बारे में केजरीवाल ने कहा

पणजी, चार दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि सभी दैवीय ताकतें एकजुट हो रही हैं और इस बार कुछ अच्छा होगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी ‘‘ईमानदार राजनीति’’ का प्रतिनिधित्व करती है और ‘‘उपयुक्त समय’’ पर वह गोवा के लिए मुख्यमंत्री पद के चेहरा की घोषणा करेगी।

केजरीवाल शनिवार को गोवा पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के स्थानीय नेता अमित पालेकर से मुलाकात की जो पुराने गोवा में ‘‘अनधिकृत’’ तरीके से बन रहे एक निर्माणाधीन बंगला के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे थे। विवादास्पद बंगला के खिलाफ सरकार द्वारा कार्रवाई करने की घोषणा के बाद शुक्रवार को उन्होंने अनशन समाप्त किया।

पालेकर की मौजूदगी में केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह गोवा के लोगों की जीत है। इस बार सभी दैवीय शक्तियां एकजुट हो रही हैं और कुछ अच्छा होने वाला है।’’

उन्होंने कहा कि पार्टी को पालेकर पर गर्व है।

उन्होंने कहा, ‘‘आप ईमानदार राजनीति का प्रतिनिधित्व करती है। यह लोगों के संघर्ष का प्रतिनिधत्व करती है और लोगों के मुद्दे उठाती है।’’

केजरीवाल ने इन आरोपों का खंडन किया पालेकर ने पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा बनने के लिए अनशन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर निर्णय सही समय पर लिया जाएगा।

आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित गोवा में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय किया है जहां फरवरी में चुनाव होने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All divine forces are uniting, something good will happen this time: Kejriwal on Goa polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे