तीर्थ स्थलों के विकास के लिए आपसी तालमेल से काम करें सभी विभाग : योगी

By भाषा | Updated: February 14, 2021 23:13 IST2021-02-14T23:13:08+5:302021-02-14T23:13:08+5:30

All departments should work in mutual coordination for the development of pilgrimage sites: Yogi | तीर्थ स्थलों के विकास के लिए आपसी तालमेल से काम करें सभी विभाग : योगी

तीर्थ स्थलों के विकास के लिए आपसी तालमेल से काम करें सभी विभाग : योगी

लखनऊ, 14 फरवरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीर्थ स्थलों के विकास के लिए सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ काम करने की हिदायत देते हुए रविवार को कहा कि पर्यटकों में धार्मिकता के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा के रास्ते में पड़ने वाले सात महत्वपूर्ण स्थानों पर धार्मिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाये।

आदित्यनाथ ने मथुरा जिले के दौरे के दौरान उनकी अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक में ब्रज तीर्थ क्षेत्र के विकास कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थलों को स्वच्छ, सुन्दर एवं आकर्षक ढंग से विकसित करने के लिए सभी विभाग अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें। जो कार्य अभी प्रारम्भ नहीं किए गए हैं, उन पर सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर कार्य जल्द शुरू कराए जाएं।

योगी ने कहा कि मंदिरों में चढ़ाये जाने वाले फूलों से निर्मित अगरबत्ती, धूपबत्ती जैसी सामग्री का उत्पादन करने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को इस कार्य से जोड़ा जाए, ताकि उनकी आय बढ़ सके।

मुख्यमंत्री ने कृष्णा थीम पार्क को तीर्थ विकास परिषद को दिए जाने तथा बड़ी परिक्रमा के अवसर पर बरसाना में होली का कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

योगी ने जनपद मथुरा की 411 करोड़ रुपए की 95 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। उन्होंने ब्रह्मर्षि देवरहा बाबा घाट पर यमुना जी का पूजन एवं आरती की।

इस अवसर पर उन्होंने लगभग चार करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित घाट का लोकार्पण भी किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज एवं संत विजय कौशल जी महाराज के आश्रम पहुंचकर उनसे भेंट की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All departments should work in mutual coordination for the development of pilgrimage sites: Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे